Navratri 2021 Devi Geet: आज से पवित्र हिंदुओं के शुभ त्योहार नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी हैं. इस 9 दिनों तक भक्ति मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की आराधना करते दिखाई देंगे. 7 अक्टूबर से शुरू होने वाला ये पर्व 15 अक्टूबर तक चलेगा. इस दौरान मां दुर्गा के नौ विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाएगी. मां दुर्गा के नौ रूप इस प्रकार हैं शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री.
सो अगर आप भी मां दुर्गा के बड़े भक्त हैं और आने वाले 9 दिन तक माता की आराधना करने जा रहें हैं. तो इस पर्व को यादगार बनाने के लिए हम आपको बताने जा रहें हैं वो 9 गीत जिन्हें अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर आप इस मौके को यादगार बना सकते हैं.
चलो बुलावा आया है माता ने
तूने मुझे बुलाया शेरावालिए
है नाम रे सबसे बड़ा तेरा नाम
दुर्गा है मेरी मां अम्बे है मेरी मां
प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी
भोर भाई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे
मां सुन ले पुकार
मेरी अंखियों के सामने
मैया का चोला
नवरात्रि के 9 दिनों के बाद विजया दशमी का त्योहार मनाया जाता है. जिसे दशहरा भी कहा जाता है.