अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे पर जश्न मनाने वाले लोगों पर भड़के Naseeruddin Shah, कहा- खुदा वो वक्त ना लाए जब...
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नसीरुद्दीन शाह दिखाई दे रहे हैं. जहां वो कहते है कि अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान की हुकूमत आ चुकी है. जो किसी चिंता से कम नहीं है.
हाल ही में अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान (Taliban) में एक बार फिर कब्बा कर लिया है. तालिबान के कब्जे की खबर पूरी दुनिया में सुर्खियां बनी हुई है. तमाम लोग इस पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. ऐसे में बॉलीवुड एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है. नसीरुद्दीन ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने तालिबान और उसकी हुकूमत आने पर खुशी मनाने वाले लोगों पर निशाना साधा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में नसीरुद्दीन शाह दिखाई दे रहे हैं. जहां वो कहते है कि अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबान की हुकूमत आ चुकी है. जो किसी चिंता से कम नहीं है. तो वहीं कुछ हिंदुस्तानी मुसलमानों का तालिबान के आने पर जश्न मनाना भी अपने आप में चिंता का विषय है.
उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि हर हिंदुस्तानी मुसलमान को यह सवाल पूछना चाहिए कि उन्हें अपने मजहब में सुधार और आधुनिकता चाहिए या पिछले सदी का वहशीपन. वो यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि मैं भी हिंदुस्तानी मुसलमान हूं. जैसा कि मिर्जा गालिब ने कहा है मेरा रिश्ता अल्लाह मियां से बेहद बेतकल्लुफ है. मुझे सियासी मजहब की कोई जरूरत नहीं है. हिंदुस्तानी इस्लाम हमेशा दुनियाभर के इस्लाम से अलग रहा है और खुदा वो वक्त ना लाए कि वह इतना बदल जाए कि हम उसे पहचान भी ना सके.
नसरुद्दीन शाह का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. तमाम लोग उनके इस नजरिए की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं.