उदय चोपड़ा की गांजा को वैध करने की मांग पर मुंबई पुलिस ने दिया यह करारा जवाब
उदय चोपड़ा (Photo Credits : File Photo)

अभिनेता उदय चोपड़ा ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा था कि भारत में गांजा को वैध कर देना चाहिए. उनका मानना है कि चिकित्सा क्षेत्र में गांजा काफी फायदेमंद होता है. उन्होंने लिखा था कि, "मुझे लगता है कि भारत को गांजा वैध कर देना चाहिए. सबसे पहले, यह हमारी संस्कृति का हिस्सा है. दूसरा, मुझे लगता है कि यदि इसे वैध कर दिया जाए और इस पर कर लगाया जाए तो यह राजस्व का बड़ा स्रोत हो सकता है. इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इससे बहुत सारे चिकित्सकीय लाभ हैं." उन्होंने यह भी बताया था कि वह इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं.

उदय के इस ट्वीट को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा था. अब मुंबई पुलिस ने भी उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, "सर, भारत के नागरिक के रूप में आपको सार्वजनिक मंच पर अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है पर आपको सावधान रहना चाहिए क्योंकि गांजा का सेवन करने और उसके ट्रांसपोर्टेशन के लिए नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सबस्टेंस एक्ट के तहत कठोर सजा हो सकती है. इस बात को आपको लोगों तक पहुंचाना चाहिए."

आपको बता दें कि उदय चोपड़ा फिल्म निर्माता यश चोपड़ा के बेटे हैं. उन्होंने 'धूम' , 'धूम 2', 'धूम 3' और 'प्यार इम्पॉसिबल' जैसी फिल्मों में अभिनय किया. (इनपुट : आईएएनएस )