FIR Against Tandav: 'तांडव' सीरीज के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, BJP MLA राम कदम ने की थी शिकायत
सैफ अली खान की सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आज मुंबई पुलिस ने भी इस शो एक खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. शो पर आईपीसी की धारा 153 (A), 295 (A) and 505 (2) IPC के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
FIR Against Tandav: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की सीरीज 'तांडव' को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. आज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने भी इस शो एक खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. शो पर आईपीसी (IPC) की धारा 153 (A), 295 (A) and 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है और इसपर आगे की कार्रवाई की जाएगी. बीजेपी विधायक राम कदम (Ram Kadam) ने 2 दिनों पहले इस सीरीज के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर पुलिस स्टेशन (Ghatkopar Police Station) में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद आज मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर ली है.
शो पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और किसी धर्म को टारगेट करने और धार्मिक मान्यताओं का अपमान करने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है. इस फिल्म के खिलाफ पहले से ही उत्तर प्रदेश के नॉएडा में एफआईआर दर्ज कराई गई और यूपी पुलिस (UP Police) की इसकी जांच के सिलसिले में मुंबई भी पहुंची हैं.
शो के मेकर्स पर आरोप है कि इसमें हिंदू देवताओं और हिंदू धर्म का अपमान करते हुए उन्हें हास्यास्पद रूप से पेश किया गया है. इसी के साथ फिल्म में किसी एक राजनीतिक विचार-धारा का पक्ष लेते हुए उसका बखान किया गया है.
सोशल मीडिया पर लगातार इस शो को बैन करने की मांग की जा रही है. बता दें कि फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने हाल ही में दर्शकों से इस विषय पर माफी मांगते हुए उन्हें आश्वासन दिया था कि वो इसमें जरुरी बदलाव करेंगे.