बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली के खिलाफ दर्ज हुई FIR, एक्टर पर लगा रेप का आरोप

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है

आदित्य पंचोली (Photo Credits: Twitter)

बॉलीवुड अभिनेता आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. मुंबई पुलिस में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है. उनके खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया गया है. अभी तक इस केस के बारे में कोई ओर जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि आदित्य बीतें दिनों भी सुर्खियों का हिस्सा बने हुए थे. उन्होंने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. उन्हें डर था कि एक्ट्रेस उन्हें झूठे रेप केस में फंसा सकती हैं. उन्होंने अभिनेत्री, उनके वकील और उनकी बहन के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की थी.

आदित्य पंचोली अभिनेत्री के खिलाफ मानहानि का केस भी फाइल कर चुके हैं. उन्होंने बताया था कि एक्ट्रेस के वकील ने उन्हें धमकी दी थी कि अगर वो केस वापस नहीं लेंगे तो वो उन्हें झूठें रेप केस में फंसा देंगे. एक्टर का कहना था कि उनके पास सबूत के तौर पर एक वीडियो भी है. इसके बाद इस मामले में अभिनेत्री और उनकी बहन को मुंबई कोर्ट ने समन भी जारी किया था.

यह भी पढ़ें:- आदित्य पंचोली केस में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली को मुंबई कोर्ट ने भेजा समन

अभी तक इस बारे में पता नहीं चल पाया है कि आदित्य के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर बॉलीवुड एक्ट्रेस  वाले मामले से संबंधित है कि नहीं. इस केस से जुड़ी ताजा अपडेट के लिए लेटेस्टली हिंदी के साथ बनें रहे.

Share Now

\