TRP Scam: BARC के पूर्व सीईओ Partho Dasgupta को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया
पूर्व बीएआरसी सीईओ पार्थ दासगुप्ता को आज मुंबई की 8वीं एस्पलेनैड मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पार्थ को मुंबई की क्राइम ब्रांच यूनिट ने अदालत में पेश किया लेकिन उनकी अगली रिमांड की मांग नहीं की गई थी.
TRP Scam: पूर्व बीएआरसी सीईओ पार्थ दासगुप्ता को आज मुंबई की 8वीं एस्पलेनैड मजिस्ट्रेट कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पार्थ को मुंबई की क्राइम ब्रांच यूनिट ने अदालत में पेश किया लेकिन उनकी अगली रिमांड की मांग नहीं की गई थी. मजिस्ट्रेट एएच काशीकर ने आज उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.
महामारी के चलते नियम के अनुसार, पार्थ को पहले एक स्कूल में भेजा जाएगा जिसके बाद उन्हें जेल में ट्रान्सफर किया जाएगा. बताया जा रहा है कि पार्थ के वकील ने अदालत में उनकी जमानत की अर्जी भी दर्ज की है जिसपर 1 जनवरी, 2021 को सुनवाई होगी.
उनकी जमानत अर्जी को लेकर सामान्य अदालत में ही सुनवाई होगी जहां टीआरपी केस को लेकर सुनवाई जारी है. बता दें कि पार्थ दासगुप्ता फर्जी टीआरपी केस में 15वें आरोपी है जिन्हें 24 दिसंबर को क्राइम ब्रांच द्वारा पुणे से गिरफ्तार किया गया था. उनपर आरोप है कि वो एजीआर आउटलियर के टीआरपी में अवैध तरह से छेड़छाड़ कर रहे थे. इसपर जांच अभी जारी है.