मुंबई: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत के बाद उनका शव पोस्ट मार्टम के लिए मुंबई के डॉ. आरएन कूपर म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल भेज दिया गया है. जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं इस पुलिस के इस बयान के बाद सुशांत सिंह राजपूत के मामा आरसी सिंह ने मामले के की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है. उनके मामा का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत ने ख़ुदकुशी नहीं की है. बल्कि उनकी हत्या हुई है. इसलिए इस घटना के जांच सीबीआई से करवाई जाए.
वहीं सुशांत सिंह राजपूत के मौत को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से बयान आया है. पुलिस की तरफ से शुरुआती जांच में कहा गया है कि सुशांत के फ्लैट से किसी भी तरफ के सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल मुंबई पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज मामले के जांच कर रही है. लेकिन पुलिस को सुशांत के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. खबरों के अनुसार पिछले कुछ दिन से वे काफी डिप्रेशन में चल रहे थे. डिप्रेशन को लेकर उनका इलाज भी चल रहा था. यह भी पढ़े: RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भावुक हुए शाहरुख खान, कहा- अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दें
Mumbai: Body of actor #SushantSinghRajput brought to Dr RN Cooper Municipal General Hospital from his residence in Bandra. The actor committed suicide at his residence today. pic.twitter.com/JXoKXfdX5A
— ANI (@ANI) June 14, 2020
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर मुंबई पुलिस ने कहा कि फंसी लगाने के चलते अभिनेता की मौत हुई है. लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद ही कुछ कहा जा जा सकता है. क्योंकि पुलिस को घटना स्थल से किसी भी तरह के सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.
पुलिस को पोस्टमार्टम का इंतजार:
Actor Sushant Singh Rajput has died apparently due to hanging but police can tell the exact cause of his death only after receiving post mortem report. So far, we have not found any suspicious object: Abhishek Trimukhe, DCP Zone 9, Mumbai pic.twitter.com/AqKWwWpW4n
— ANI (@ANI) June 14, 2020
सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से पूर्णिया के बड़हरा कोठी के मलडीहा के रहने वाले थे. पिछली बार जब वह अपने गांव आए थे तो उन्होंने एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। राजपूत की आत्महत्या की घटना के बारे में बिहार के लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है. कुछ महीने पहले ही वे अपने ननिहाल खगड़िया भी आए थे और एक मंदिर में उनका मुंडन कार्यक्रम हुआ था. राजपूत ने धारावाहिक पवित्र रिश्ता से करियर की शुरुआत की थी.