सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंबई के कूपर अस्पताल ले  जाया गया, पुलिस ने शुरुआती जांच में किसी साजिश से किया इंकार
सुशांत सिंह राजपूत का शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया

मुंबई: फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के मौत के बाद उनका शव पोस्ट मार्टम के लिए मुंबई के डॉ. आरएन कूपर म्युनिसिपल जनरल हॉस्पिटल  भेज दिया गया है. जहां पर उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा. वहीं इस पुलिस के इस बयान के बाद सुशांत सिंह राजपूत  के मामा आरसी सिंह ने मामले के की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है.  उनके मामा का कहना है कि  सुशांत सिंह राजपूत ने ख़ुदकुशी नहीं की है. बल्कि उनकी हत्या हुई है. इसलिए इस घटना के जांच सीबीआई से करवाई जाए.

वहीं  सुशांत सिंह राजपूत के मौत को लेकर मुंबई पुलिस की तरफ से बयान आया है.  पुलिस की तरफ से शुरुआती जांच में कहा गया है कि सुशांत  के फ्लैट से किसी भी तरफ के सुसाइड नोट बरामद नहीं किया गया है. फिलहाल मुंबई पुलिस आत्महत्या का मामला दर्ज मामले के जांच कर रही है. लेकिन पुलिस को सुशांत  के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. खबरों के अनुसार पिछले कुछ दिन से वे काफी डिप्रेशन में चल रहे थे. डिप्रेशन को लेकर उनका इलाज भी चल रहा था. यह भी पढ़े: RIP Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर भावुक हुए शाहरुख खान, कहा- अल्लाह उनकी आत्मा को शांति दें

फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी पर मुंबई पुलिस ने कहा कि फंसी लगाने के चलते अभिनेता की मौत हुई है. लेकिन पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद ही कुछ कहा जा जा सकता है. क्योंकि पुलिस को घटना स्थल से किसी भी तरह के सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

पुलिस को पोस्टमार्टम का इंतजार:

सुशांत सिंह राजपूत मूल रूप से पूर्णिया के बड़हरा कोठी के मलडीहा के रहने वाले थे. पिछली बार जब वह अपने गांव आए थे तो उन्होंने एक पारिवारिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया था। राजपूत की आत्महत्या की घटना के बारे में बिहार के लोगों को अभी तक यकीन नहीं हो रहा है. कुछ महीने पहले ही वे अपने ननिहाल खगड़िया भी आए थे और एक मंदिर में उनका मुंडन कार्यक्रम हुआ था. राजपूत ने धारावाहिक पवित्र रिश्ता से करियर की शुरुआत की थी.