मुंबई: अभिनेत्री मृणाल ठाकुर (Mrunal Thakur ) ने अपनी आगामी फिल्म 'आंख मिचोली' के सेट से अपने सह-कलाकार अभिमन्यु दसानी ( Abhimanyu Dasani) संग बिताए हुए कुछ बेहद ही मजेदार पलों को अपने प्रशंसकों संग साझा किया है. मृणाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें अभिमन्यु कुर्सी पर सोते हुए नजर आ रहे हैं और मृणाल उन्हें जगाने की कोशिश करती नजर आ रही हैं.
अभिनेत्री द्वारा साझा किए गए दूसरे वीडियो में अभिनेता सोफे पर लेटे नजर आ रहे हैं. मृणाल इसके कैप्शन में लिखती हैं, "कौन कहता है कि मिस्टर अभिमन्यु दसानी सो रहे हैं? नहीं नहीं नहीं..वह ध्यान में लगे हुए हैं. जब हम यूरोप में थे! जाने कहां गए वो दिन..हैशटैगआंखमिचोली हैशटैगनैपटाइम."
उमेश शुक्ला द्वारा निर्देशित आंख मिचोली में परेश रावल, शरमन जोशी, दिव्या दत्ता, अभिषेक बनर्जी, दर्शन जरीवाला, ग्रुशा कपूर, विजय राज जैसे कलाकार भी हैं. फिल्म में सचिन-जिगर का संगीत हैं. फिल्म पारिवारिक पृष्ठभूमि पर आधारित है.