Movie on Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित कथित फिल्म का पोस्टर हुआ रिलीज, बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने की इसे बैन करने की मांग
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जहां जांच जारी है वहीं इस उन्हें लेकर सोशल मीडिया बीते लंबे समय से चर्चा जा रही है. इसी बीच सुशांत पर आधारित फिल्म 'शशांक' की घोषणा की गई थी जिसके बाद आज इस फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया गया है.
Movie on Sushant Singh Rajput: सुशांत सिंह राजपूत की मौत को लेकर जहां जांच जारी है वहीं इस उन्हें लेकर सोशल मीडिया बीते लंबे समय से चर्चा जा रही है. इसी बीच सुशांत पर आधारित फिल्म 'शशांक' (Shashank) की घोषणा की गई थी जिसके बाद आज इस फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर कर दिया गया है. फिल्म के दो पोस्टर्स शेयर किये गए हैं और सवाल उठाया गया है कि एक्टर की मौत आत्महत्या थी या मर्डर. इन पोस्टर्स को देखने के बाद सुशांत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने इसे बैन करने की मांग की है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने ट्विटर पर फोल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "शशांक का टीजर पोस्टर, एक युवा स्टार के संदिग्ध मौत और बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद की कहानी. रोर प्रोडक्शन के बैनर तले मरुत सिंह द्वारा निर्मित. निर्देशक सनोज मिश्रा. फिल्म में आर्य बब्बर, राजवीर सिंह हैं. शूटिंग पटना, लखनऊ और मुंबई में शुरू होगी. प्रवक्ता अल्टेयर मीडिया."
इस पोस्टर को देखने के बाद श्वेता ने ट्विटर पर लिखा, "इस फिल्म का और जो इसे प्रमोट कर रहा है, उसका बॉयकॉट करें." ये भी पढ़ें: Sushant Singh Rajput: रिया चक्रवर्ती से सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने किया सवाल, कहा- पैसे नहीं तो देश का सबसे महंगा वकील कैसे नियुक्त किया?
श्वेता के इस पोस्ट को पढ़ने के बाद सुशांत के फैंस भी उनके समर्थन में उतर आए हैं और फिल्म के पोस्टर को शेयर करने के लिए कोमल नाहटा को भी जमकर ट्रोल कर रहे हैं.