जब भी हम किसी मुश्किल स्थिति में होते हैं या फिर हमें किसी के सपोर्ट की जरुरत होती हैं तब हमें सबसे पहले मां की ही याद आती है. दुनिया में मां से ज्यादा प्यार शायद ही कोई और व्यक्ति कर सकता है. इस साल 12 मई को मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जाएगा. इस दिन बच्चें अपनी मां को प्यार भरे संदेश और गिफ्ट्स भेजकर उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. बॉलीवुड फिल्मों के ऐसे कई गाने हैं जो इस खास अवसर पर आप अपनी मां को डेडिकेट कर सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही कुछ गानों के बारे में बताने जा रहे हैं:-
1. मम्मा (दस विदानियां)
कैलाश खेर ने इस गाने में अपनी मधुर आवाज दी है. विनय पाठक और सरिता जोशी पर इस गाने को फिल्माया गया है.
2. मां ( तारें जमीन पर )
मां और बेटे के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाने वाला ये गाना आज तक लोगों की यादों में ताजा है. शंकर महादेवन ने इस गीत को गाया है. गाने में दर्शील सफारी और टिस्का चोपड़ा को देखा जा सकता है.
3. चुनर ( ए.बी.सी.डी-2)
अरिजीत सिंह द्वारा गाए गए इस गीत का म्यूजिक सचिन-जिगर ने दिया है. इस गीत में वरुण अपनी मां की यादों में खोए हुए हैं.
4. मेरी मां (यारियां)
ये गाना उतना प्रसिद्ध तो नहीं है लेकिन इसमें जिस तरह एक बेटा अपनी मां के लिए अपना प्यार बयां कर रहा है, उसे देखकर आपकी भी आंखें नम हो जाएगी. के.के और अनुपम अमोद ने इस गीत में अपनी आवाज दी है.
5.लुका-छिपी (रंग दे बसंती)
ए.आर रहमान और लता मंगेशकर ने इस गीत को गाया है. रहमान ने ही इस गाने का म्यूजिक दिया है. गाने में मां अपने बेटे के घर लौटने का इंतजार कर रही हैं.