वेटेरन एक्ट्रेस कुमकुम का निधन, 86 साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की वेटेरन एक्ट्रेस कुमकुम का निधन हो गया है. 86 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर को जॉनी वॉकर के बेटे नसीर खान ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

वेटेरन एक्ट्रेस कुमकुम (Photo Credits: Instagram)

Veteran Actress Kumkum Passes Away at 86: भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लिए साल 2020 बेहद नुकसानदेह साबित होता नजर आ रहा है. इस साल कई बड़े कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. अब खबर आ रहा है कि वेटेरन एक्ट्रेस कुमकुम (Kumkum) का निधन हो गया है. 86 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर को जॉनी वॉकर के बेटे नसीर खान (Nasirr Khan) ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. कुमकुम 1960 के दशक की सबसे लोकप्रिय एक्ट्रेसेस में से एक थी. बॉलीवुड में वो कई बड़ी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

नसीर खान ने ट्विटर पर इस दुखद खबर को शेयर करते हुए लिखा, "वेटेरन फिल्म एक्ट्रेस कुमकुम आंटी का निधन हो गया. वो 86 साल की थी. उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया है. उनपर गानें और डांसेज भी फिल्माए गए हैं. उन्होंने मेरा पिता जॉनी वॉकर (Johnny Walker) के साथ कई फिल्में की हैं."

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड सिंगर तोची रैना के पिता सुरजीत सिंह का निधन, लॉकडाउन के चलते नहीं कर पाए अंतिम दर्शन

कुमकुम ने हिट क्लासिक फिल्म 'मदर इंडिया', 'मिस्टर एक्स इन बॉम्बे', कोहिनूर, उजाला और कुंवारी समेत कई फिल्मों में काम किया है. किशोर कुमार का हिट सॉन्ग 'मेरे महबूब कयामत होगी' भी उन्हीं पर फिल्माया गया है.

आज उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर पसर गई है. बॉलीवुड एक्टर जगदीप के निधन के बाद अब कुमकुम के निधन की खबर ने सभी को दुखी कर दिया है.

Share Now

\