Salman Khan के गैलेक्सी अपार्टमेंट में BMC को मिले मच्छरों के ब्रीडिंग स्पॉट्स, डेंगू से ग्रस्त हैं अभिनेता
सलमान खान (Photo Credit: Facebook)

Mosquito Breeding Spots Found at Salman Khan's Galaxy Apartments: अभिनेता सलमान खान को डेंगू होने के बाद बीएमसी एक एक्शन मोड में आ गई है. अभिनेता के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में जांच पड़ताल करने के बाद बीएमसी को मच्छरों के ब्रीडिंग स्पॉट्स मिले हैं. इसके बाद वहां फौरन साफ सफाई की गई ताकि इसके कारण अन्य लोगों को डेंगू जैसे घातक बीमारी से न जूझना पड़े.

फ्री प्रेस जर्नल की रिपोर्ट के अनुसार, डेंगू के खिलाफ अभिनय के बारे में विस्तार से बताते हुए बीएमसी कीटनाशक विभाग के अधिकारी राजेंद्र नारिंगरेकर ने कहा, "गैलेक्सी अपार्टमेंट में दो स्थानों पर डेंगू के लार्वा देखे गए. लेकिन सलमान के घर पर कोई लार्वा नहीं मिला." जब मीडिया ने पूछा कि क्या बीएमसी ने मच्छरों के खतरे को लेकर गैलेक्सी सोसाइटी को नोटिस भेजा है? तो अधिकारी ने कहा, "हम सोसायटी को नोटिस नहीं भेजते हैं बल्कि अगर उनके घर में लार्वा पाए जाते हैं तो हम इसे घर के मालिकों को भेज देते हैं."

बीएमसी अधिकारी ने बताया, "पहली श्रेणी में हम राशिवासियों को जानकारी देते हैं कि उनके आसपास मच्छरों के ब्रीडिंग स्पॉट्स है जिसे उन्हें एक हफ्ते के भीतर नष्ट करना होगा. इसके बाद आज्ञा का पालन न करने वालों एक खिलाफ हम कार्रवाई करते हैं. बता दें की सलमान खान को डेंगू होने के चलते अब करण जौहर उनकी जगह 'बिग बॉस 16' को होस्ट करते नजर आ रहे हैं.