Model Forced to Shoot Porn Video on pretext of Bold Scene: मुंबई के चारकोप पुलिस ने एक मॉडल की शिकायत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. मॉडल का आरोप है कि उन्हें बोल्ड सीन शूट कराने के बहाने जबरदस्ती उनसे न्यूड वीडियो शूट कराया गया. वीडियो शूट कराने के बाद उनके वीडियो को पोर्न साइट्स पर वायरल कर दिया गया. 29 वर्षीय मॉडल की शिकायत के बाद एक एक व्यक्ती को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि आरोपी में एक महिला भी शामिल है.
आरोपियों के नाम यासमीन खान, अनिरुद्ध प्रसाद जांगड़, अमित पासवान और आदित्य है. एक तरफ जहां जांगड़ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य 3 आरोपी फरार है. मॉडल ने बताया कि उन्हें शूट के बदले 50,000 रूपए का ऑफर दिया गया. राहुल पांडे नाम के एक व्यक्ति ने मॉडल को बताया कि उन्हें उनके एक मोबाइल एप के लिए मॉडल की जरूरत है जिसे बोल्ड सीन्स करने होंगे. लेकिन जब मॉडल को पता चला कि उनके वीडियोज भारत में भी रिलीज होंगे, उन्होंने ऑफर ठुकरा दिया.
बाद में पांडे ने मॉडल से कहा कि वीडियो को उनके विदेशी दर्शकों के लिए शूट क्या जाएगा और उन्हें मलाड के एक भाबरेकर नगर स्थित एक बिल्डिंग में ले गया जहां एक महिला और एक मेकअप आर्टिस्ट मौजूद था. वहां उन्हें न्यूड होने को कहा गया लेकिन मोडल के मना करने पर यास्मीन ने उन्हें 15 लाख के मानहानि केस में फंसाने की धमकी दी. इस डर से मॉडल ने उनके अनुसार सभी शूट किए जिसके वीडियो को बाद में इंटरनेट पर वायरल कर दिया गया.
डीसीपी अजय कुमार बंसल के मार्गदर्शन में पुलिस ने अब इसकी जांच शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की खोज जारी है.