मीजान जाफरी ने फिल्म 'पद्मावत' में रणवीर सिंह की अनुपस्थिति में किया था कुछ दृश्यों का शूट
मीजान जाफरी (Photo Credits : IANS)

मुंबई : अभिनेता जावेद जाफरी (Javed Jaffrey) के बेटे मीजान ने बताया कि फिल्म 'पद्मावत' (Padmaavat) में उन्होंने रणवीर सिंह (Ranveer Singh) की अनुपस्थिति में उनके कुछ दृश्य शूट किए थे. मीजान, संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म 'मलाल' से आधिकारिक तौर पर बॉलीवुड में प्रवेश करने वाले हैं. जूम पर प्रसारित होने वाले शो 'बाई इन्वाइट ओनली' पर मीजान ने यह खुलासा किया कि उन्होंने 'पद्मावत' के दो दृश्यों में रणवीर की जगह पहली बार अभिनय किया था.

उन्होंने आगे कहा, "मैं फिल्म 'पद्मावत' में संजय सर के असिस्टेंस के तौर पर था, तब वह यह चर्चा कर रहे थे कि एक ब्रांड के साथ काम को लेकर रणवीर अनुपस्थित रहेंगे, जिससे कि कुछ दृश्यों को शूट करने में कठिनाई आएगी. "

यह भी पढ़ें : रणवीर सिंह की इस हरकत पर भड़का WWE का ये रेसलर, ट्विटर पर दे डाली वार्निंग

"लेकिन संजय सर ने कहा, हम यह कर सकते हैं, मैं चौंक गया, वह मेरी ओर मुड़े और बोले, मुझे यह करना है. सेट पर अगले दिन उन्होंने मुझे रणवीर के हाव-भाव और पंक्तियां याद कर के आने को कहा." मीजान ने कहा, "'पद्मावत' में दो ऐसे दृश्य हैं, जहां रणवीर की जगह मैं हूं."