मिलिंद सोमन ने #BoycottMadeInChina का किया सपोर्ट, कहा- शरीर-राष्ट्र को स्वस्थ रखने का एक ही तरीका 'चीनी बंद'
मिलिंद सोमन (Image Credit: Instagram)

सीमा पर चीन के साथ लगातार चल रहे टकराव के बीच देश के अंदर चीन के प्रोडक्ट को इस्तेमाल ना करने की लगातार अपील की जा रही है. सोशल मीडिया पर भी चायनीज प्रोडक्ट्स के खिलाफ #BoycottMadeInChina काफी वायरल हो रहा है. ऐसे में अब अभिनेता मिलिंद सोमन ने भी बेहद ही तंग भरे अंदाज में चीनी चीजों के बहिष्कार की अपील की है. दरअसल अभिनेता मिलिंद सोमन कई बार अपने सोशल मीडिया पर राष्ट्रहित की अपील करते रहते हैं.

मिलिंद सोमन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा शरीर और राष्ट्र, दोनों को स्वस्थ रखने का, एक ही उपाय है, चीनी बंद. शरीर के लिए "देसी गुड" और राष्ट्र के लिए  "देसी Goods" इसके आगे उन्होंने #SonamWangchuk और #BoycottMadeInChina टैग लिखा. यह भी पढ़े: मिलिंद सोमन ने डिलीट किया अपना TikTok अकाउंट, वीडियो शेयर करके चाइनीज प्रोडक्ट्स को किया बॉयकॉट

आपको बता दे कि मिलिंद सोमन ने इससे पहले अपने ट्विटर पर टिक टॉक एप के इस्तेमाल ना करने की अपील की थी. मिलिंद ने अपना टिक टॉक अकाउंट भी बंद कर दिया है. जिसके बाद अब उन्होंने सोनम वांगचुक के उस वीडियो को भी पोस्ट किया था. जिसमें उन्होंने चीन प्रोडक्ट के बहिष्कार की मांग की थी और साथ इंडियन को अपना वॉलेट पॉवर का इस्तेमाल करने की अपील की है.