आईपीएल 2020 (IPL 2020) का आगाज अब से कुछ ही समय में शुरू होने जा रहा है. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियन्स के बीच खेला जाना है. कोरोना वायरस के कारण UAE में हो रहे इस टूर्नामेंट में पर सभी की निगाहें टिकी हैं. आज के मुकाबले में रोहित की सेना धोनी के धुरंधरों से भिड़ने जा रही हैं. ऐसे में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने सोशल मीडिया पर दोनों टीमों को बधाई दी है. शाहरुख ने ट्वीट करके कहा कि आप सबके खेलते हुए देखने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है.
शाहरुख खान ने ट्वीट करके लिखा कि मुंबई इंडियन्स और चेन्नई सुपर किंग्स को पहले मुकाबले के लिए आल द बेस्ट. सभी खिलाड़ियों को हेल्थी और अच्छे गेम के कामना करता हूं. रोहित और धोनी आप अच्छा करें. आप सभी को खेलते हुए देखने का और इंतजार नहीं हो रहा है दोस्तों.
All the best to @ChennaiIPL & @mipaltan for today’s match. Wishing all the players to be healthy and have a good game. Do well @ImRo45 & @msdhoni Can’t wait to watch you boys! Big hug from 6 feet away.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) September 19, 2020
आपको बता दे कि शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाईट राइडर इस बार के मुकाबले के प्रबल दावेदारों में से एक टीम है. उनकी टीम का पहला मुकाबला मुंबई इंडियन्स के साथ 23 तारीख को होगा. आपको बता दे कि शाहरुख खान की टीम त्रिन्बगो नाईट राइडर ने इस साल के CPL का ख़िताब भी अपने नाम किया है. ऐसे में वो चाहनेंगे की उनकी टीम आईपीएल में भी दमदार परफॉर्म करें और खिताब अपने नाम करे.