#MeToo: राजकुमार हिरानी मामले पर बोलीं विंता नंदा, ट्विट करके कुछ इस तरह दिया जवाब
विंता नंदा व राजकुमार हिरानी (Photo Credtis Twitter)

मुंबई: मीटू के अभियान के तहत निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के ऊपर यौन शोषण का आरोप लगा है. हिरानी पर 'संजू' फिल्म (Film Sanju) में उनकी असिस्टेंट डायरेक्टर रही महिला ने यह आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि 'संजू' फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन के 6 महीने के दौरान (मार्च से लेकर सितंबर तक) उनका यौन शोषण हुआ था. जब उसने विरोध किया तो हिरानी ने उन्हें फिल्म से निकालने की धमकी दी. हिरानी के द्वारा महिला के साथ किए गए यौन शोषण को लेकर विंता नंदा ने नाराजगी जाहिर किया है.

विंता ने अपने ट्विटर पर ट्विट करके लिखा है कि, 'मीटू का यह ताजा मामला काफी परेशान करने वाला है.' भला कौन इस महिला पर यकीन कर सकता है? अब यह सब नहीं सहन होता है. यह भी पढ़े: #MeToo: संजू डायरेक्टर राजकुमार हिरानी पर लगा यौन उत्पीड़न का आरोप, महिला ने किया शॉकिंग खुलासा

बता दें कि विंता नंदा खुद इस कैंपेन के तहत अपनी आप-बीती बता चुकी हैं. विंता एक लेखिका हैं. उन्होंने फिल्म अभिनेता आलोकनाथ पर खुद के साथ हुए यौन शोषण का आरोप लगाया था. विंता नंदा का यह मामला पुलिस स्टेशन होते हुए कोर्ट पहुंचा जहां कोर्ट ने इस मामले में आलोकनाथ को जमानत देते हुए यह कहा कि हो सकता है कि उनके ऊपर यह आरोप निजी फायदे के लिए लगाए गए हों. कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह भी कहा था कि हो सकता है आलोकनाथ को एक साजिश के तहत झूठे आरोप में फंसाया जा रहा हो.

क्या है पूरा मामला

निर्माता-निर्देशक  राजकुमार हिरानी पर फिल्म 'संजू' के पोस्ट प्रॉडक्शन के दौरान उनकी असिस्टेंट रही महिला ने एक से अधिक बार यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया है. एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में उसने कहा कि 6 महीने तक उसने यह सब सहन किया.  हालांकि उसने इस बात का विरोध जरूर किया. लेकिन विरोध करने पर हिरानी ने उसे फिल्म से निकालने की धमकी तक दे डाली थी. पीड़िता के मुताबिक उसने इसकी शिकायत 'संजू' के को-प्रॅड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा से मेल के जरिए की थी.