
ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की फिल्म 'सुपर 30' (Super 30) बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. फिल्म ने 4 दिन में ही 57 करोड़ रुपये कमा लिये हैं. इसके अलावा ऋतिक रोशन की एक और फिल्म 'वॉर' (War) का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ भी अहम भूमिका में है. दोनों ही फिल्मों में ऋतिक के लुक्स काफी अलग है. जहां फिल्म 'सुपर 30' में ऋतिक ने मैथेमेटिशियन आनंद कुमार का किरदार निभाया है, वहीं वह वॉर में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे.
सोशल मीडिया यूजर्स ने ऋतिक रोशन के दो लुक्स को लेकर मजेदार मीम्स बनाए हैं. जब आप इन मीम्स को देखेंगे, तब आप भी हंसने पर मजबूर हो जाएंगे. मीम्स में यूजर्स की क्रिएटिविटी देखकर आप भी खूब प्रभावित होंगे. एक नजर डालिए इन मीम्स पर:-