Mega Icons: Mega Icons: दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह समेत कई सेलिब्रिटीज टेलीविजन पर करेंगे जीवन के अनुभव साझा, देखें Video
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Photo Credits: Instagram)

टेलीविजन शो 'मेगा आईकन' (Mega Icon) के दूसरे सीजन में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से लेकर म्यूजिक कंपोजर एआर रहमान (A. R. Rahman) और उद्यमी रतन टाटा (Ratan Tata) तक तमाम हस्ती अपने जीवन के अनुभवों को साझा करेंगे. आगामी नेशनल जियोग्राफिक सीरीज दर्शकों को प्रसिद्ध हस्तियों के करीब लाएगी, जिससे दर्शक उनसे जुड़े रोचक अनुभवों को जान सकेंगे.

इस शो में दर्शक दीपिका के अलावा उनके पति व अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को भी देखेंगे, जो अपनी पत्नी के बारे में बातचीत करेंगे. 'मेगा आईकन' के टीजर में रणवीर ने कहा, "वह किसी तरह की इमोशनल परेशानियों से गुजर रही थीं, जिसके बारे में उन्हें पता भी नहीं. यह उनके अंदर विकसित होता रहा, जोकि उनके प्रदर्शन में दिखना भी शुरू हो गया." शो में दिवंगत भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री कल्पना चावला की कहानी भी दिखाई जाएगी. यह भी पढ़े: Deepika Padukone on her Fashion Statement: मेरे लिए फैशन का मतलब ट्रेंड और मेरी स्टाइल का मिश्रण है: दीपिका पादुकोण

शो के बारे में स्टार और डिजनी इंडिया (इन्फोटेनमेंट एंड किड्स) प्रमुख अनुराधा अग्रवाल ने कहा, "इस शो में इन सफल हस्तियों के जीवन के अनुभवों के माध्यम से हम युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास कर रहे हैं." 'मेगा आईकन 2' का 20 सितंबर को प्रीमियर होगा.