Mardaani 2 Box Office Collection: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 ने किया धमाका, पहले वीकेंड की कमाई आई सामने

फिल्म क्रिटिक्स के बाद अब दर्शकों को भी रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 काफी पसंद आ रही हैं. यही वजह है जो फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार बिजनेस किया है.

बॉलीवुड Harshvardhan Pathak|
Mardaani 2 Box Office Collection: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 ने किया धमाका, पहले वीकेंड की कमाई आई सामने

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म मर्दानी 2 (Mardaani 2) बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को एक तरफ जहां क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं. वहीं फिल्म को दर्शकों से भी बेशुमार प्यार मिल रहा है. इसलिए बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की मेगा बजट फिल्म जुमांजी 2 जैसी फिल्म के बावजूद मर्दानी 2 अच्छा बिजनेस कर रही है. पहले दिन 4 करोड़ के करीब की कमाई करने वाली ये फिल्म दूसरे दिन साढ़े 6 करोड़ का कारोबार किया तो वहीं रविवार के बिजनेस में और उछाल देखा गया. रविवार को फिल्म ने 8 करीब का बिजनेस किया. इस बात की जानकार ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने की.

तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म 3.80 करोड़ की कमाई जबकि शनिवार को फिल्म 6.55 करोड़ कमाए तो वहीं रविवार को 7.80 करोड़ कमा लिए. ऐसे में फिल्म की पहले वीकेंड में कुल कमाई 18.15 करोड़ की रह�istElement" itemscope="" itemtype="http://schema.org/ListItem" class="breadcrumb-item">मनोरंजन

Mardaani 2 Box Office Collection: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 ने किया धमाका, पहले वीकेंड की कमाई आई सामने

फिल्म क्रिटिक्स के बाद अब दर्शकों को भी रानी मुखर्जी की मर्दानी 2 काफी पसंद आ रही हैं. यही वजह है जो फिल्म ने पहले वीकेंड में शानदार बिजनेस किया है.

बॉलीवुड Harshvardhan Pathak|
Mardaani 2 Box Office Collection: रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 ने किया धमाका, पहले वीकेंड की कमाई आई सामने

रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म मर्दानी 2 (Mardaani 2) बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को एक तरफ जहां क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं. वहीं फिल्म को दर्शकों से भी बेशुमार प्यार मिल रहा है. इसलिए बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की मेगा बजट फिल्म जुमांजी 2 जैसी फिल्म के बावजूद मर्दानी 2 अच्छा बिजनेस कर रही है. पहले दिन 4 करोड़ के करीब की कमाई करने वाली ये फिल्म दूसरे दिन साढ़े 6 करोड़ का कारोबार किया तो वहीं रविवार के बिजनेस में और उछाल देखा गया. रविवार को फिल्म ने 8 करीब का बिजनेस किया. इस बात की जानकार ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने की.

तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म 3.80 करोड़ की कमाई जबकि शनिवार को फिल्म 6.55 करोड़ कमाए तो वहीं रविवार को 7.80 करोड़ कमा लिए. ऐसे में फिल्म की पहले वीकेंड में कुल कमाई 18.15 करोड़ की रही. जिसे एक शानदार कलेक्शन माना जा रहा है.

वैसे आपको बता दे कि मर्दानी' के पहले भाग को प्रदीप सरकार ने निर्देशित किया था. जो साल 2014 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लेकिन 'मर्दानी 2' के निर्देशन का जिम्मा निर्देशक गोपी पुथरण को दिया गया है. जिन्होंने अपने निर्देशन से सभी को इम्प्रेस कर दिया. फिल्म रानी मुखर्जी और विशाल जेठवा के अभिनय को भी काफी पसंद किया जा रहा है

Google News Telegram Bot
Download ios app