
रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म मर्दानी 2 (Mardaani 2) बीते शुक्रवार बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को एक तरफ जहां क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू मिले हैं. वहीं फिल्म को दर्शकों से भी बेशुमार प्यार मिल रहा है. इसलिए बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की मेगा बजट फिल्म जुमांजी 2 जैसी फिल्म के बावजूद मर्दानी 2 अच्छा बिजनेस कर रही है. पहले दिन 4 करोड़ के करीब की कमाई करने वाली ये फिल्म दूसरे दिन साढ़े 6 करोड़ का कारोबार किया तो वहीं रविवार के बिजनेस में और उछाल देखा गया. रविवार को फिल्म ने 8 करीब का बिजनेस किया. इस बात की जानकार ट्रेड पंडित तरण आदर्श ने की.
तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म 3.80 करोड़ की कमाई जबकि शनिवार को फिल्म 6.55 करोड़ कमाए तो वहीं रविवार को 7.80 करोड़ कमा लिए. ऐसे में फिल्म की पहले वीकेंड में कुल कमाई 18.15 करोड़ की रह�istElement" itemscope="" itemtype="http://schema.org/ListItem" class="breadcrumb-item">मनोरंजन