Manyata Dutt ने पति Sanjay Dutt द्वारा गिफ्ट किये गए 100 करोड़ के 4 फ्लैट्स को वापस लौटाया, ये हो सकती है बड़ी वजह!
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त जितना ओने फैंस के दिलों पर छाए रहते हैं उतना ही वो अपने परिवार में भी सभी का प्यार हासिल किये हुए हैं. संजय अपनी पत्नी मान्यता दत्त और अपने बच्चों से कितना प्रेम करते हैं ये उनके सोशल मीडिया पर साफ जाहिर है.
बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) जितना ओने फैंस के दिलों पर छाए रहते हैं उतना ही वो अपने परिवार में भी सभी का प्यार हासिल किये हुए हैं. संजय अपनी पत्नी मान्यता दत्त (Manyata Dutt) और अपने बच्चों से कितना प्रेम करते हैं ये उनके सोशल मीडिया पर साफ जाहिर है. हाल ही में संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता को बेशकीमती गिफ्ट दिया था जिसके चलते वो काफी चर्चा में आ गए हैं.
मीडिया में आई ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो संजय दत्त ने अपनी पत्नी मान्यता को तोहफे के रूप में 4 फ्लैट्स दिए हैं. इसकी मार्किट वैल्यू 100 करोड़ के आसपास है. लेकिन सोचने वाली बात ये है कि संजय दत्त के इस गिफ्ट को मान्यता ने उन्हें वापस लौटा दिया.
बताया जा रहा है कि मान्यता को 23 दिसंबर 2020 को ये फ्लैट गिफ्ट किया गया था लेकिन इसके ठीक छह दिन बाद (29 दिसंबर) उन्होंने इसे लौटा दिया. ये फ्लैट्स एक ही ईमारत में मौजूद है जिसका नाम इंपीरियल हाइट्स है. ये फ्लैट्स बिल्डिंग के तीसरे और चौथे फ्लोर पर मौजूद है. इसकी मौजूदा कीमत 100 करोड़ के करीब है. इतना ही नहीं, इन लक्जरी फ्लैट्स के साथ 17 कारों की पार्किंग स्पेस भी दी गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का कयास लगाया जा रहा है कि टैक्स स जुड़े कारणों के चलते मान्यता ने ये प्रॉपर्टीज संजय को लौटा दी होगी. इन फ्लैट्स पर उन्हें भारी टैक्स चुकाना पड़ता. आपको बता दें कि इम्पीरियल हाइट्स में बॉलीवुड और ग्लैमर वर्ल्ड से जुड़े कई नामी लोग रहते हैं.
बात करें फिल्मों की तो लंग कैंसर को मात देने के बाद संजय जल्द ही साउथ सुपरस्टार यश के साथ फिल्म 'केजीएफ 2' में नजर आएंगे. फिल्म से उनका अधीरा लुक इंटरनेट पर रिलीज भी किया जा चूका है. इस फिल्म में उनके साथ रवीना टंडन और प्रकाश राज भी नजर आएंगे.