यूट्यूब ऑरिजिनल शो 'स्ट्रेट अप पंजाब' के लिए साथ आए बादशाह, नेहा कक्कड़ और रफ्तार सहित कई सिंगर
बादशाह, नेहा कक्कड़ और रफ्तार (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली: एक नए यूट्यूब ऑरिजिनल शो-'स्ट्रेट अप पंजाब' (Straight Up Punjab) के लिए बादशाह, नेहा कक्कड़, मिक्की सिंह, रफ्तार, जैस्मीन सैंडलस, सुखबीर, हर्षदीप कौर, पंजाबी एमसी, अकासा सिंह और टोनी कक्कड़ जैसे संगीत की दुनिया से जुड़े कलाकार साथ आ रहे हैं. ये सभी अगले महीने दिल्ली में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म करेंगे.

इसमें एक ही मंच पर पंजाबी म्यूजिक के सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को साथ लाया जाएगा. यूट्यूब डॉट कॉम/सोनी म्यूजिक इंडिया पर भारत, ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया भर में इसका लाइव स्ट्रीमिंग होगा. बादशाह ने कहा, "इस वैश्विक मंच पर एक बिल्कुल नए रूप में खुद की जमीन से जुड़ी संगीत को पेश करने के लिए मैं गर्वित हूं."

यह भी पढ़ें : यूट्यूब से खफा हुए बादशाह, नए गाने के रिकॉर्ड तोड़ने पर भी नहीं मिली तारीफ

यूट्यूब इंडिया के कंटेट पार्टनरशिप के निदेशक सत्या राघवन ने कहा, "'स्ट्रेट अप पंजाब' उन पंजाबी कलाकारों का एक जश्न है जिन्होंने पंजाबी संगीत को विश्व स्तर पर पहुंचाया है और एक ही मंच पर सभी को साथ में लाइव लाने के चलते हम काफी रोमांचित हैं."

नेहा इस शो के साथ जुड़कर काफी खुश हैं. उन्होंने कहा, "पंजाबी म्यूजिक का प्रदर्शन करने और अपनी कुछ पसंदीदा गानों को अनोखे अंदाज में पेश करने के लिए यह मुझे गर्वित महसूस कराता है. दुनिया भर में मौजूद सभी संगीत प्रेमियों के लिए यह एक ट्रीट होगा. यूट्यूब द्वारा की गई एक शानदार पहल की सराहना करती हूं. 5 अक्टूबर को 'स्ट्रेट अप पंजाब' पर अपने सभी प्रशंसकों को देखने का और इंतजार नहीं कर सकती हूं."