Tehran फिल्म में Manushi Chhillar की हुई एंट्री, फिल्म में जॉन अब्राहम के अपोजिट आएंगी नजर
जॉन अब्राहम (Photo Credits: Instagram)

जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर फिल्म तेहरान (Tehran) में अब एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) की भी एंट्री हो गई है. सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म में मानुषी जॉन अब्राहम के अपोजिट नजर आएंगी. इसकी जानकारी जॉन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मानुषी के साथ फोटो शेयर करते हुए दी है.

जॉन और मानुषी इस फोटो में शूट के मूड में नजर आ रहे हैं, दोनों ने हाथों में गन थाम रखी है. जिसे देखकर लगता है कि इस फिल्म में मजबूत एक्शन देखने को मिलेगा. जॉन ने अपनी पोस्ट में लिखा- टैलेंटेड मानुषी छिल्लर का स्वागत करें वे तेहरान की टीम में शामिल हो गई हैं. अरुण गोपालन द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म को दिनेश विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: John Abraham ने शुरु की 'तेहरान' की शूटिंग, ट्वीट कर बोले-अब वक्त है कुछ एक्शन दिखाने का

 

View this post on Instagram

 

A post shared by John Abraham (@thejohnabraham)

मानुषी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे अक्षय कुमार के साथ यश राज की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आई थीं. इस फिल्म में उन्होंने राजकुमारी संयोगिता का किरदार निभाया था. दर्शको को उनकी सुंदरता और एक्टिंग ने प्रभावित किया है. चंद्रप्रकाश द्विवेदी द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. फिल्म में मानुषी और अक्षय के अलावा संजय दत्त और सोनू सूद भी प्रमुख भूमिका में नजर आए हैं.

वहीं बात करें जॉन अब्राहम की तो वे अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और तारा सुतारिया के साथ फिल्म एक विलेन रिटर्न्स में नजर आने वाले हैं. मोहित सूरी द्वारा डायरेक्टेड यह फिल्म 29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म के ट्रेलर और गानों को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और फिल्म से काफी उम्मीदे लगाए बैठे हैं.

यह भी पढ़ें: मशहूर गायक Bhupinder Singh का 82 साल की उम्र में निधन, रात में ही किया गया अंतिम सस्कार!