Mandira Bedi ने 4 साल की बच्ची को लिया गोद, फोटो की शेयर
मंदिरा बेदी, तारा बेदी (Photo Credits: Instagram)

अभिनेत्री मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) और उनके निर्देशक पति राज कौशल (Raj Kaushal) ने चार साल की बच्ची को गोद लिया है और उसका नाम तारा बेदी कौशल रखा है. बेदी ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपने परिवार की तस्वीर साझा की जिसमें उनका नौ साल का बेटा वीर भी दिखाई दे रहा है.

बेदी ने लिखा, ‘‘वह हमारे पास आई है. ऊपर वाले के आशीर्वाद की तरह. हमारी नन्हीं सी बिटिया तारा. उसकी आंखें तारों की तरह चमकती हैं. अपने वीर की बहन. आभारी और आनंदित हूं.’’ बेदी ने बताया कि बच्ची इस साल 28 जुलाई को उनके परिवार का हिस्सा बनी थी. यह भी पढ़े: अभिनेत्री और फिटनेस आइकॉन मंदिरा बेदी ने कहा -खुद से प्यार करने की शुरुआत के लिए कभी देर नहीं होती 

राज कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘अंतत: परिवार पूरा हुआ. मंदिरा बेदी ने नवरात्री के कन्या पूजन के मौके पर अपनी बेटी की तस्वीर शेयर कर फैंस के साथ शेयर किया है. ’’ मंदिरा और कौशल की शादी 14 फरवरी, 1999 को हुई थी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)