Makar Sankranti 2021: इन बॉलीवुड गानों के साथ मकर संक्रांति के त्योहार को बनाए म्यूजिकल
मकर संक्रांति पर बॉलीवुड के गाने (Image Credit: YouTube)

नए साल के पहले महीने वाला त्योहार मकर संक्रांति काफी फेमस है. इस खास दिन को लोग तरह से तरह से सेलिब्रेट करते हैं. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन सूर्य उत्तरायण (Uttarayan) होते हैं, जिसे देवताओं का दिन माना जाता है, जबकि दक्षिणायन रात को कहा जाता है. सूर्य के उत्तरायण के साथ मौसम में परिवर्तन आता है और सर्दियां कम होने लगती हैं. ऐसे में लोग स्नान के साथ दान करते हैं. जबकि कई इलाकों पतंग भी उड़ाने का रिवाज है. जो सुबह से पतंग लेकर घर के छतों पर और मैदान में निकल जाते हैं.

बॉलीवुड में भी इस त्योहार को काफी अहमियत दी गई है. मेकर्स ने कई गाने मकर संक्रांति को देखते हुए बनाए. इन गानों को आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करके आज के दिन को और भी खास बना सकते हैं.

काइ पो छे

सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म हम दिल चुके सनम का गाना काई पो छे इस दिन के सबसे परफेक्ट गाना है. गाने में पतंगबाजी के जुनून को बखूबी दिखाया गया है.

उड़ी उड़ी जाए

शाहरुख खान की फिल्म रईस का गाना उड़ी उड़ी जाए काफी फेमस सॉंग है. जो इस दिन के लिए परफेक्ट है.

मांझा

फिल्म काई पो छे का गाना मांझा भी इस दिन के लिए एक परफेक्ट गाना है. जिसे अपनी आप अपनी प्लेलिस्ट में शामिल कर सकते हैं. जो इस दिन के मूड के हिसाब से परफेक्ट हैं.

अंबरसरिया

फिल्म फुकरे का गाना अंबरसरिया काफी पॉपुलर हुआ था. गाने में पुलकित भी पतंग उड़ाते नजर आते थे.

चली चली रे पतंग

फिल्म भाभी का गाना चली चली रे पतंग वैसे तो काफी पुराना है. लेकिन मकर संक्रांति के मौके लिए ये हमेशा से सबका फेवरेट रहा है.