मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Polls) को लेकर वोटिंग अभी भी जारी है. नेता हो या अभिनेता सभी मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान कर रहे है. लेकिन बॉलीवुड के कुछ ऐसे सेलेब्रेटी (Celebrity) है. जो इस चुनाव में चाह कर भी वोट नहीं पाए. क्योंकि उन्होंने दूसरे देश की नागरिकता ले रखी है. उन्हीं सेलिब्रिटी में एक है फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जो कनाडा की नागरिकता (Canada citizenship) ले रखी है. जिसकी वजह से वह वोटिंग नहीं कर पाते हैं. जो देश भक्ति का बात करने वाले अक्षय कुमार को वोट नहीं करने पर लोग उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर ट्वीट कर ट्रोल किया है.
अक्षय कुमार को सोशल मीडिया पर ट्रोल द्वारा ट्रोल होना यह पहली बार नहीं है. 2019 के लोकसभा चुनाव के समय भी कैनेडियन नागरिक होने पर भी उन्होंने मतदान नहीं किया था. उस समय भी लोगों ने उन्हें ट्विट के जरिये ट्रोल किया था. लोग उनको वोट नहीं करने को लेकर सवाल पर सवाल पूछा था कि देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों फिल्म बनाने वाले अक्षय कुमार क्यों मतदान नहीं किया. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में इस बार किस्मत आजमाने जा रही हैं कई फिल्मी हस्तियां
महाराष्ट्र विधानसभ चुनाव को लेकर सोशल मीडिया पर फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार के बारे में एक ट्रोलर जिसका नाम मनमोहन जैनी है. उसने अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) के एक वीडियो शेयर कर लिखा है कि भाई आज वोटिंग है आप भी शामिल हो जाइए.
भाई आज वोटिंग है आप भी शामिल हो जाइए।
— ManMohan JYANI (@ChoudharyMac_em) October 21, 2019
एक दूसरे ट्रोलर ने ट्विट कर अक्षय कुमार के बारे में लिखा है कि हेलो कैनेडियन नागरिक आपसे उम्मीद है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर आज आप वोटिंग करेगें. इस ट्रोलर ने भी फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म हाउसफुल 4 (Housefull 4) का एक वीडियो शेयर करके यह बात कही है
Hello Canadian citizen, hope u voted today in Maharashtra assemble Elections...
— Bhaskar Joshi (@Bhaskar_Pahadi) October 21, 2019
वहीं एक ट्रोलर ने लिखा है कि देश भगति की पाठ दूसरों को पढ़ते हैं अक्षय जी, आज एक वोट तो डाल दीजिए. इससे यह साबित हो जाएगा कि आप नमक हलाली कर रहे हैं या नमक हरामी कर रहे हैं. देश हित मे.
#देश भगति की पाठ दूसरों को पढ़ते हैं #अक्षय जी, आज एक #वोट तो डाल दीजिए कि ये भी साबित हो जाये कि आप नमक हलाली कर रहे हैं या नमक हरामी कर रहे हैं। देश हित मे #जय_हिंद
— JAHANGEER HINDUSTANI (@mdjahangeerafr1) October 21, 2019
बता दें कि अक्षय कुमार देशभक्ति और सामाजिक मुद्दों पर कई फिल्मे बना चुके हैं. वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से से कुछ अन्य मुद्दों पर मुलाकात भी किया था. जो वे अपने मुलाकात के दौरान पीएम मोदी का गैर -राजनीतिक मुद्दे पर साक्षात्कार भी लिया था. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में वोट नहीं देने पर लोगों ने उनके प्रति नारगी जाहिर की थी. ज्ञात हो कि महाराष्ट विधानासभा चुनाव के लिए आज वोटिंग की जा रही है. इन वोटों के नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे