Monalisa Bhosle Bollywood Film: महाकुंभ में माला बेचने वाली मोनालिसा की चमकी किस्मत, बॉलीवुड की इस फिल्म में आएंगी नजर

Monalisa Bhosle Bollywood Movie: प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचकर रातोंरात स्टार बन चुकी मोनालिसा की किस्मत ने एक और करवट ले ली है. कजरारी आंखों और मासूम मुस्कान वाली मोनालिसा को अब बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म मिल गई है. जी हां, वही मोनालिसा जो महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में माला बेचकर गुजर-बसर कर रही थीं, अब बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने जा रही हैं. उन्हें फिल्म 'डायरी ऑफ मणिपुर' (Diary of Manipur) के लिए डायरेक्टर सनोज मिश्रा (Sanoj Mishra) ने साइन कर लिया है. यह फिल्म मणिपुर में हुई एक घटना पर आधारित है और इसमें मोनालिसा एक अहम भूमिका निभाएंगी.

मोनालिसा को मिली पहली फिल्म

मोनालिसा को यह बड़ा मौका डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने दिया है. सनोज मिश्रा ने मध्य प्रदेश के खरगोन जिले स्थित महेश्वर में मोनालिसा के घर जाकर उन्हें इस फिल्म के लिए कास्ट किया. इस दौरान दोनों की साथ में फोटो भी सामने आई है. मोनालिसा ने डायरेक्टर से कहा है कि वह अपने रोल के लिए पूरी मेहनत करेंगी. फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू होगी और मोनालिसा मार्च या अप्रैल तक शूटिंग में बिजी रहेंगी. फिल्म को अक्टूबर में रिलीज करने का प्लान है और इसका बजट करीब 20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sanoj Mishra (@sanojmishra)

सनोज मिश्रा बनाएंगे मोनालिसा का करियर

डायरेक्टर सनोज मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वह मोनालिसा के परिवार से मिले हैं. उन्होंने कहा, "मैं मोनालिसा को फिल्म में अच्छे से प्रेजेंट करूंगा. इसका भविष्य मुझे फिल्मों में बनाना है. मैं उनके परिवार वालों से भी मिला, सभी बेहद भोले लोग हैं. मोनालिसा मेहनत करने के लिए तैयार हैं. यह अभी बच्ची है, इसे तैयार करना हमारी जिम्मेदारी है."

हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि मोनालिसा फिल्म में किस रोल में नजर आएंगी, लेकिन अटकलें हैं कि वह आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाएंगी. सनोज मिश्रा ने इससे पहले 'राम जन्मभूमि', 'द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल' और 'काशी टू कश्मीर' जैसी फिल्में बनाई हैं.

महाकुंभ से बॉलीवुड तक का सफर

मोनालिसा मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली हैं. प्रयागराज महाकुंभ में उनकी मासूम मुस्कान और कजरारी आंखों ने लोगों का दिल जीत लिया था. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं और वह रातोंरात स्टार बन गईं. उनकी पॉपुलैरिटी का आलम यह है कि उन पर कई भोजपुरी गाने भी बन चुके हैं. अब उन्हें बॉलीवुड में पहला बड़ा मौका मिल गया है और उनकी किस्मत ने करवट ले ली है.