Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 के दौरान बॉलीवुड की पूर्व अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ने आधिकारिक रूप से संन्यास लिया. किन्नर अखाड़े में एक भव्य पारंपरिक समारोह में उन्हें 'महामंडलेश्वर' का पद प्रदान किया गया. इस अवसर पर ममता ने अपना नया नाम 'श्री यमाई ममता नंद गिरी' स्वीकार किया. खबरों के अनुसार, ममता ने शुक्रवार को प्रयागराज के संगम पर पिंड दान की विधि संपन्न की. इसके बाद, आचार्य महामंडलेश्वर डॉ लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के आशीर्वाद के साथ उन्हें किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर घोषित किया गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में ममता को गले में रुद्राक्ष की माला और भगवा वस्त्र पहने हुए देखा गया. इस दौरान वह अपने संन्यासी मित्रों के साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आईं. एक इंटरव्यू में ममता ने अपने जीवन की यात्रा और बॉलीवुड से दूरी बनाने के पीछे के कारण साझा किए. उन्होंने बताया, “1996 में मुझे आध्यात्मिकता की ओर झुकाव हुआ. गुरु गगन गिरी महाराज से मिलने के बाद मेरा ध्यान साधना की ओर बढ़ गया. मैंने 2000 से 2012 तक तपस्या की और 12 साल तक ब्रह्मचर्य का पालन किया. इस दौरान मैं दुबई में एक छोटे से फ्लैट में रहीं.”
ममता कुलकर्णी ने लिया सन्यास:
Prayagraj, Uttar Pradesh: Actress Mamta Kulkarni, adorned as Mahamandleshwar of the Kinnar Akhara and performs sacred rituals during #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/KG2wrlEGnF
— IANS (@ians_india) January 24, 2025
ममता ने मुंबई लौटने पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए कहा, “मुंबई आते समय मैं भावुक हो गई थी. मेरी आंखों में आंसू थे क्योंकि मुझे वह जगह याद आई जहां से मैंने अपने करियर की शुरुआत की थी. बॉलीवुड ने मुझे नाम और शोहरत दोनों दिए.” महाकुंभ 2025 में ममता कुलकर्णी का यह नया अध्याय उनकी आध्यात्मिक यात्रा को दर्शाता है.













QuickLY