Maanayata Dutt Official Statement on Sanjay Dutt Lung Cancer: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को लेकर बीते दिनों खबर आई कि वो फेफड़ों के कैंसर से पीड़ित हैं. इस बात को लेकर उनके तमाम चाहनेवाले बेहद परेशान हैं. बताया जा रहा है कि इस बीमारी के चलते संजय फिल्मों के काम से ब्रेक लेकर अब अमेरिका जा रहे हैं जहां वो अपना उपचार कराएंगे. अब संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त ने अपने पति की सेहत को लेकर उनके सभी शुभचिंतकों के लिए अपना आधिकारिक बयान जारी किया है.
अपने बयान में मान्यता ने लिखा, "संजू के जल्द ठीक होने की कामना करने वाले हर उस व्यक्ति का मैं धन्यवाद करती हूं. हमें इस समय को पार करने के लिए ताकत और प्रार्थना की जरूरत है. पिछले कुछ वर्षों में हमारा परिवार बहुत मुश्किल दौर से गुजरा है, लेकिन मुझे विश्वास है, यह वक्त भी गुजर जाएगा. साथ ही, यह संजू के प्रशंसकों से मेरा दिल से अनुरोध है कि वे अटकलों और अनुचित अफवाहों पर विश्वास न करें, बल्कि अपने प्यार, गर्मजोशी और समर्थन के साथ हमारी मदद करें.
View this post on Instagram
संजू हमेशा एक फाइटर रहे हैं और इसी तरह हमारा परिवार भी रहा है. आगे की चुनौतियों से उबरने के लिए भगवान ने हमारा चुनाव किया है. हम आप सभी से आपकी प्रार्थना और आशीर्वाद चाहते हैं, और हम जानते हैं कि हम हमेशा की तरह फिर से विजेता बनकर उभरेंगे. आइए हम इस अवसर का उपयोग प्रकाश और सकारात्मकता फैलाने के लिए करें.”
संजय दत्त की सेहत की जानकारी मिलने के बाद एक्टर अनुपम खेर, क्रिकेट युवराज सिंह समेत कई बड़ी हस्तियों ने उन्हें उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए सोशल मीडिया पर अपना मैसेज पोस्ट किया है. फिलहाल संजय की स्वास्थ को लेकर उनके फैंस चिंतित हैं और उनके लिए प्रार्थनाएं भी जारी हैं.