Maa Box Office Collection Day 1: लिमिटेड रिलीज के बावजूद 'मां' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत, पहले दिन कमाए 4.93 करोड़!
Kajol (Photo Credits: Instagram)

Maa Box Office Collection Day 1:  बॉलीवुड फिल्म 'मां' (Maa) ने अपने पहले दिन की कमाई से ट्रेड एनालिस्ट को चौंका दिया है. प्री-रिलीज़ उम्मीदों और ट्रेड अनुमानों के मुताबिक फिल्म के पहले दिन की कमाई करीब 3.50 करोड़ रहने की संभावना जताई गई थी, लेकिन फिल्म ने इन अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए 4.93 करोड़ का कलेक्शन किया है. गौरतलब है कि 'मां' की रिलीज़ भी लिमिटेड थी – भारत में सिर्फ 1500 स्क्रीन्स पर – और इसके सामने 'सितारे ज़मीन पर' जैसी होल्डओवर फिल्म, नई रिलीज़ 'कन्नप्पा', और हॉलीवुड की बड़ी फिल्म 'F1: The Movie' जैसी मजबूत प्रतिस्पर्धा भी मौजूद थी. इसके बावजूद, फिल्म ने दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाबी पाई. Maa Movie Review: काजोल की 'मां' है पावरफुल विज़ुअल ट्रीट, पौराणिकता और इमोशंस के बीच गूंजता है हॉरर का स्वर

फिल्म के बिजनेस को शुक्रवार को लागू हुए ‘Buy 2 - Get 1’ फ्री टिकट ऑफर से भी फायदा मिला. हालांकि, असली परीक्षा अब शनिवार और रविवार के कलेक्शन में होगी, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म वीकेंड पर भी अपनी पकड़ बनाए रखती है.

'मां' का पहले दिन का कारोबार:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

फिलहाल, फिल्म ने उम्मीद से बेहतर शुरुआत की है, और अब निगाहें इसके वीकेंड पर रहने वाली हैं. Vishal Furia

द्वारा डायरेक्टेड मां में काजोल जहां लीड रोल में हैं वहीं रॉनित रॉ भी पावरफुल किरदार में नजर आए हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों की मिली जुली प्रतिक्रिया है. फिल्म विजुअली ग्रैंड पर हॉरर एलिमेंट थोड़ा फीकापन देते हैं और स्टोरी प्रेडिक्टेबल है.