देश की जनता आज के दिन का बेसब्री से इंतजार कर रही थी. लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections) के लिए आज मतगणना की जा रही है. रुझानों के मुताबिक बीजेपी (BJP) एक बार फिर केंद्र में सरकार बनाने जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर हर कोई इस बारे में चर्चा कर रहा है. बॉलीवुड के कई सितारों ने भी रुझानों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी है. अनुपम खेर, रितेश देशमुख, एकता कपूर जैसे कई सितारों ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को जीत की बधाई दी है.
अनुपम खेर (Anupam Kher) ने लिखा कि, " आएगा तो..."
आएगा तो................ :):):) 😎
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 23, 2019
एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने कहा कि, "चुनाव के नतीजें सामने आ चुके हैं. भारत ने अगले 5 साल के लिए अपने नेता चुन लिए हैं. भारत के ज्यादातर लोग उन्हें विभिन्न प्लैटफॉर्म से जीतते हुए देख रहे हैं. जय हिंद."
The poll results here ..... india has decided its leaders for the next five years ....n most Indians r on diff platforms seeing them emerge ! JAI HIND!
— Ekta Kapoor (@ektaravikapoor) May 23, 2019
रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) ने लिखा कि, "भारत ने फैसला ले लिया है. लोकतंत्र का जश्न मनाया जाना चाहिए. हमारे आदरणीय प्रधानमंत्री को जीत के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं."
India 🇮🇳 has decided- Democracy needs to be celebrated. Many Congratulations to our Hon Prime Minister @narendramodi ji on this huge verdict.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 23, 2019
परेश रावल (Paresh Rawal) ने लिखा कि, "ये परिणाम कई राजनीतिक दलों को उनकी अवसरवादी विचारधारा को बदलने के लिए मजबूर करेगा. साथ ही ये उन्हें 5000 साल पुरानी भारतीय संस्कृति की भावनाओं का सम्मान करने के लिए प्रेरित करेगा."
This result will compel many political parties to change their opportunistic ideology and respect the sentiments of Majority and 5000 yrs old Indian culture . @narendramodi
— Chowkidar Paresh Rawal (@SirPareshRawal) May 23, 2019
आशा भोसले (Asha Bhosle) ने ट्वीट कर कहा कि, "भारत की जनता ने सोच समझकर वोटिंग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को मेरी शुभकामनाएं जिन्होंने देश को एक सुनहरे दौर तक ले जाने के लिए खूब मेहनत की है. जय हिंद."
The Indian electorate has voted wisely. Congratulations to Hon. PM Modi, NDA & all BJP party cadres who have worked tirelessly to take our country into a Golden Age that is long overdue. Jai Hind 🙏🏼
— ashabhosle (@ashabhosle) May 23, 2019
आपको बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी ने भी रुझानों पर प्रतिक्रिया दे दी है. उन्होंने लिखा कि, "सबका साथ + सबका विकास + सबका विश्वास = विजयी भारत."