लॉकडाउन के चलते ऋचा चड्ढा के साथ शादी टलने पर बोले मिर्जापुर स्टार अली फजल, कही ये खास बात
बॉलीवुड कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा ने कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते अप्रैल में अपनी शादी के प्लान को रद्द कर दिया था. अब इस बात को लेकर 'मिर्जापुर' एक्टर ने खुलकर बात करते हुए कहा कि वो अब तब ही जश्न मनाना चाहनेगे कि जब ये दुनिया फिर से अपनी सामन्य स्थिति पर पहुंच जाएगी.
बॉलीवुड कपल अली फजल (Ali Fazal) और ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) ने कोरोना वायरस लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अप्रैल में अपनी शादी के प्लान को रद्द कर दिया था. अब इस बात को लेकर 'मिर्जापुर' (Mirzapur) एक्टर ने खुलकर बात करते हुए कहा कि वो अब तब ही जश्न मनाना चाहेंगे कि जब ये दुनिया फिर से अपनी सामन्य स्थिति पर पहुंच जाएगी. तब तक वो लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन करेंगे.
मुंबई मिरर से हुई बातचीत में अली ने कहा, "इसे अगली नोटिस तक के लिए रद्द कर दिया गया है. मुझे लगता है कि अब हम तब ही सेलिब्रेट करेंगे जब इस दुनिया में सब कुछ खुल जाएगा. हमारे पास सेलिब्रेट करने के लिए कुछ है और मैं अपनी शादी पर उसे जरूर ले आऊंगा. तब तक हम लॉकडाउन रूल्स का पालन कर रहे हैं और अगले कदमों का इंतजार कर रहे हैं."
बताया जा रहा है कि अब ऋचा और अली मिड-2020 के बाद ही शादी करेंगे. वें चाहते हैं कि उनके इस स्पेशल दिन पर उनके साथ उनके सभी दोस्त, परिवारवाले और रिश्तेदार भी हो और इसलिए वो उन्हें भी किसी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं.
अली ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में कहा था कि लॉकडाउन खुलने के बाद वो सबसे पहले अपने घर जाना चाहते हैं. अली ने कहा, "मेरी मां अकेली हैं और मैं उनके साथ वक्त बिताना चाहता हूं. इसके बाद मैं वापस आकर अपना बचा हुआ काम पूरा करना चाहता हूं. हमने इस महामारी के चलते 2020 का आधा साल खो दिया है. इसलिए अब खोए हुए समय को हमें वापस पूरा करना है."