Lock Down in India: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने देशभर में 21 दिनों तक लॉक डाउन की घोषणा की है. ऐसे में सभी नागरिकों को घर पर रहने की सलाह दी गई है. इसके चलते लोग भी अब घर पर परिवार के साथ समय व्यतीत कर रहे हैं और मोबाइल, टीवी के माध्यम से अपना मनोरंजन कर रहे हैं. ऐसे में अब सोशल मीडिया पर मांग उठ रही है कि भारत के मशहूर टीवी शो 'रामायण' (Ramayan) और 'महाभारत' (Mahabharat) को टीवी पर दुबारा प्रसारित किया जाए.
इस बात को लेकर अब प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखकर ने बताया कि इन दोनों ही टीवी शो को दूरदर्शन नेशनल (DD National) पर प्रसारित करने के लिए इसके राईट होल्डर्स से बात की जा रही है. बता दें कि रामायण का निर्माण रामानंद सागर (Ramanand Sagar) ने किया था तो वहीं महाभारत (Mahabharat) का निर्माण बीआर चोपड़ा ने किया था. ये दोनों ही टीवी शो भारत के सबसे मशहूर शोज में से एक रहे हैं.
Yes we are working on the same with the Rights Holders. Will update shortly. Stay tuned. https://t.co/2Jhjw2qD3s
— Shashi Shekhar (@shashidigital) March 25, 2020
एक पत्रकार ने शशि शेखर से इन शोज को वापस टीवी पर लाने की डिमांड के बारे बताया जिसके बाद में उन्होंने खुलासा किया कि इन्हें टीवी पर प्रसारित करने के लिए कोशिशें की जा रही है.