स्वर कोकिला लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) ने भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के साथ इस जंग में अपना योगदान की शपथ ली है. लता मंगेशकर मुख्यमंत्री राहत कोष (Chief Minister Relief Fund) में 25 लाख रुपए का दान देंगी. लता मंगेशकर की तरह ही कई सारे सेलिब्रिटीज कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान कर चुके हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई में ट्विटर पर घोषणा करते हुए बताया कि लता मंगेशकर कोरोना वायरस से लड़ने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रूपए का योगदान देंगी.
प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने #COVID19 से लड़ाने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया ।(फाइल तस्वीर) pic.twitter.com/Nftua5ruhi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 31, 2020
गौरतलब है कि आज आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी पीएम केयर्स फंड (PM Cares Fund) और चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड महाराष्ट्र को अपना योगदान देने की घोषणा की है.
हालांकि आलिया ने यह नहीं बताया कि वह कितने रुपयों का दान करेंगी. ये भी पढ़ें: COVID-19: कोरोना वायरस से जंग में आगे आए विक्की कौशल, PM और CM फंड में करेंगे 1 करोड़ रूपए का दान
इसी के साथ 'लव आज कल' एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) भी कोरोना वायरस से बचाव कार्य के लिए अपना योगदान देंगी.