बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेस निम्मी (Nimmi) का कल याने 25 मार्च को निधन हो गया. जिसके बाद आज उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया. निम्मी के निधन के चलते बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी. निम्मी के निधन पर अब लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने शोक जाहिर किया. निम्मी पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं. जिसके बाद गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
लता मंगेशकर ने ट्वीट करके लिखा कि मशहूर अभिनेत्री निम्मी जी के निधन की बात सुनकर मुझे बहुत दुःख हुआ. हमने साथ में बहुत काम किया. मैंने उनके लिए पहली बार राज कपूर जी की फिल्म बरसात में 1949 में गाया. वो एक बहुत अच्छे स्वभाव की महिला थी, मैं उनको विनर्म श्रधांजलि अर्पण करती हूं.
Mashhoor abhinetri Nimmi ji ke nidhan ki baat sunke mujhe bahut dukh hua. Humne saath mein bahut kaam kiya. Maine unke liye pehli baar Raj Kapoor ji ki film “Barsat” mein 1949 mein gaya. Wo ek bahut acche swabhav ki mahila thi. Main unko vinamra shraddhanjali arpan karti hun.
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) March 26, 2020
तो दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया, जो कुछ इस प्रकार है, "सायरा बानो खान की तरफ से संदेश : दिलीप साहब और मैं हमारी प्यारी निम्मी जी के निधन से व्यक्तिगत क्षति की गहरी अनुभूति का एहसास कर रहे हैं. निम्मी जी मुझसे बड़ी थीं. दिलीप साहब से हमेशा उनका करीबी रिश्ता रहा है और मैं हमेशा हाथ से लिखे गए उनके उर्दू के खूबसूरत, महत्वपूर्ण खतों की आदी रही हूं."
#Nimmi ji was my elder. She had always maintained close contacts with Sahab and I through her beautiful, loving, prolific, hand-written personal letters in Urdu.
2/n
— Dilip Kumar (@TheDilipKumar) March 26, 2020
पचास और साठ के दशक में निम्मी ने उस जमाने के कई बड़े-बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया, जिनमें राज कपूर, दिलीप कुमार, देव आनंद भी शामिल हैं. इनकी तिकड़ी उस वक्त फिल्म इंडस्ट्री में राज करती थी. उनकी बेहतरीन फिल्मों में 'उड़न खटोला' (1955), 'भाई-भाई' (1956), 'कुंदन' (1955), 'मेरे महबूब' (1963) और 'आकाशदीप' (1965) सहित और भी कई यादगार फिल्में हैं.