Maharashtra: मनी लॉन्ड्रिंग केस में बढ़ी अनिल देशमुख की मुश्किलें, PA कुंदन शिंदे और PS संजीव पलांडे को ED ने किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Photo Credits: ANI)

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के पीए कुंदन शिंदे (Kundan Shinde) और पीएस संजीव पलांडे (Sanjeev Palande) को ईडी ने गिरफ्तार किया है. ईडी ने दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की है. इससे पहले ईडी ने अनिल देशमुख के नागपुर और उनके सहयोगियों के मुंबई स्थित परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की थी.

अनिल देशमुख के पीए और पीएस की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट करके कहा, 'वसूली केस में अनिल देशमुख के सचिवों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. मुझे यकीन है कि अगले कुछ दिनों में अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'

 किरीट सोमैया का ट्वीट

शुक्रवार को अनिल देशमुख के घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की. मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह छापेमारी देशमुख के नागपुर स्थित घर पर हुई थी. ईडी की टीम ने अनिल देशमुख के घर की घंटों तलाशी ली.

अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी पीएमएलए के प्रावधानों के तहत की जा रही है और इन स्थानों में नागपुर के जीपीओ चौक स्थित देशमुख का आवास और मुंबई में उनके निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे के आवास शामिल हैं.

अनिल देशमुख ने कहा- जांच में करूंगा सहयोग

पूरे मामले में अनिल देशमुख ने दावा किया कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मार्च में पद से हटाए जाने के बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कदाचार के झूठे आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, परमबीर सिंह को मुकेश अंबानी के आवास के बाहर वह एसयूवी खड़ी किये जाने में उनकी संदिग्ध भूमिका के कारण पद से हटा दिया गया था जिसमें विस्फोटक मिले थे. "

NCP नेता ने कहा, "सिंह ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे जब उन्हें पद से हटा दिया गया था. सीबीआई मामले की जांच कर रही है और मैं सहयोग करूंगा."