मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के पीए कुंदन शिंदे (Kundan Shinde) और पीएस संजीव पलांडे (Sanjeev Palande) को ईडी ने गिरफ्तार किया है. ईडी ने दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग केस के तहत की है. इससे पहले ईडी ने अनिल देशमुख के नागपुर और उनके सहयोगियों के मुंबई स्थित परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की थी.
अनिल देशमुख के पीए और पीएस की गिरफ्तारी के बाद बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने ट्वीट करके कहा, 'वसूली केस में अनिल देशमुख के सचिवों संजीव पलांडे और कुंदन शिंदे को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. मुझे यकीन है कि अगले कुछ दिनों में अनिल देशमुख को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.'
किरीट सोमैया का ट्वीट
#Vaze #Vasooli case #AnilDeshmukh Secrataries Sanjeev Palande & Kundan Shinde arrested by ED today. I am sure Anil Deshmukh will be arrested in next few days @BJP4Maharashtra @BJP4India
— Kirit Somaiya (@KiritSomaiya) June 25, 2021
शुक्रवार को अनिल देशमुख के घर पर ईडी की टीम ने छापेमारी की. मनी लॉन्ड्रिंग केस में यह छापेमारी देशमुख के नागपुर स्थित घर पर हुई थी. ईडी की टीम ने अनिल देशमुख के घर की घंटों तलाशी ली.
#UPDATE | Enforcement Directorate (ED) arrested personal assistant Kundan Shinde & personal secretary Sanjeev Palande of former Maharashtra Home Minister Anil Deshmukh, in connection with an alleged money laundering case registered against Deshmukh.
— ANI (@ANI) June 26, 2021
अधिकारियों ने कहा कि छापेमारी पीएमएलए के प्रावधानों के तहत की जा रही है और इन स्थानों में नागपुर के जीपीओ चौक स्थित देशमुख का आवास और मुंबई में उनके निजी सचिव संजीव पलांडे और निजी सहायक कुंदन शिंदे के आवास शामिल हैं.
अनिल देशमुख ने कहा- जांच में करूंगा सहयोग
पूरे मामले में अनिल देशमुख ने दावा किया कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने मार्च में पद से हटाए जाने के बाद उनके खिलाफ भ्रष्टाचार और कदाचार के झूठे आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा, परमबीर सिंह को मुकेश अंबानी के आवास के बाहर वह एसयूवी खड़ी किये जाने में उनकी संदिग्ध भूमिका के कारण पद से हटा दिया गया था जिसमें विस्फोटक मिले थे. "
NCP नेता ने कहा, "सिंह ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए थे जब उन्हें पद से हटा दिया गया था. सीबीआई मामले की जांच कर रही है और मैं सहयोग करूंगा."