FIR Against Lakshadweep Filmmaker Aisha Sultana: लक्षद्वीप पुलिस ने फिल्ममेकर, एक्ट्रेस और मॉडल आयशा सुल्ताना के विवादित बयान को लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. एक्ट्रेस ने हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि कोविड-19 महामारी एक बायो वेपन है जिसे सरकार ने लक्षद्वीप वासियों के खिलाफ इस्तेमाल किया है.
आयशा के इस बयान के बाद काफी विवाद देखने को मिला और कई लोगों ने उनके इस स्टेटमेंट का विरोध भी किया. इसके बाद अब पुलिस ने आयशा पर राजद्रोह का मामला दर्ज किया है. अपने इस बयान से उन्होंने समाज में नफरत फैलाने का प्रयास किया है जिसे लेकर अब प्रशासन भी सख्ती से इसपर कार्रवाई की पहल कर रही है.
Lakshadweep Police has registered an FIR against filmmaker Aisha Sultana on charges of sedition and hate speech after she, during a TV debate, said Central government had deployed COVID-19 as a 'bio weapon' against people of Lakshadweep
— ANI (@ANI) June 11, 2021
एक मलयालम न्यूज चैनल में चर्चा के दौरानआयशा ने कहा था, "केंद्र सरकार के हस्तक्षेप के पहले लक्षद्वीप में कोरोना वायरस के एक भी केस नहीं थे. अब हर दिन 100 नए केस की बढ़त देखने को मिल रही है. केंद्र सरकार ने यहां बायो वेपन का इस्तेमाल किया है. मैं ये साफतौर पर कह सकती हूं केंद्र सरकार ने लक्षद्वीप के लोगों के खिलाफ बायो वेपन का इस्तेमाल किया है."