मुंबई: अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) का कहना है कि बॉलीवुड में लोग अब 'भैय्याजी सुपरहिट' (Bhaiaji Superhit) जैसी हास्य फिल्म नहीं बनाते हैं. सनी ने एक बयान में कहा, "फिल्म बनाने का फैसला स्वाभाविक था. मैंने पहले कॉमेडी फिल्मों में काम किया है, लेकिन यह संपूर्ण अनुभव रहा. मुझे सचमुच लगता है कि 'भैय्याजी सुपरहिट' में मैंने जो भूमिका निभाई है, वह लगभग उन भूमिकाओं की तरह है, जिस तरह की भूमिकाएं मैं 1990 के दशक में निभाता था."
वाराणसी की पृष्ठभूमि पर निर्मित 'भैय्याजी सुपरहिट' की कहानी भैय्याजी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो हिंदी सिनेमा में कलाकार बनना चाहता है. इसमें प्रीति जिंटा (Preity Zinta), अरशद वारसी Arshad Warsi), श्रेयस तलपडे (Shreyas Talpade) और अमिषा पटेल (Ameesha Patel) जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इसका प्रीमियर 25 दिसंबर को जी सिनेमा पर होगा.
यह भी पढ़ें: सनी देओल और निर्देशक राजकुमार संतोषी फिर करेंगे एक साथ काम, 90 के दशक में की थी कई बड़ी फ़िल्में
उन्होंने कहा, "बॉलीवुड में अब ऐसी फिल्में नहीं बनतीं और इसलिए इस तरह की फिल्में आज के लोगों के लिए जरूरी हैं." सनी 'बॉर्डर', 'गदर- एक प्रेम कथा', 'द हीरो : लव स्टोरी ऑफ अ स्पाई', 'यमला पगला दीवाना' और 'घायल' जैसी लोकप्रिय फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाते हैं.