इस शुक्रवार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की "सोनचिड़िया" और कृति सेनन (Kriti Sanon) अभिनीत फिल्म 'लूका चुप्पी' (Luka Chuppi) के साथ बॉलीवुड की दो फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर दस्तक दी है. दोनों ही फिल्में रिलीज से पहले अपनी अनोखी कहानियों की वजह से सुर्खियों में बनी हुई थी.
कृति सेनन की लुका चुप्पी ने सुशांत सिंह राजपूत की सोनचिड़िया (Sonchiraiya) को रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर पीछे छोड़ दिया है. एक तरफ जहाँ लुका चुप्पी पहले दिन 8.01 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफ़ल रही, तो वही सोनचिड़िया की कमाई एक करोड़ रुपये दर्ज की गई है.
कृति सेनन ने लुका चुप्पी में अपने उल्लेखनीय प्रदर्शन के साथ एक बार फिर दर्शकों का दिल जीत लिया है. फ़िल्म में अभिनेत्री की परफॉर्मेंस एक कम्पलीट पैकेज की तरह है जो फ़िल्म के दौरान आपकी रुचि बनाये रखती है.
यह भी पढ़ें: Sonchiriya Movie Review: चंबल के डाकुओं की दिलचस्प कहानी, सुशांत सिंह राजपूत और रणवीर शौरी का शानदार अभिनय
फ़िल्म "लुका चुप्पी" अभिनेत्री की इस वर्ष की पहली रिलीज है और कृति सेनन प्रत्येक फ़िल्म में अपने विभिन्न किरदार के साथ दर्शकों को अचंभित करने में क़ामयाब रही है.
वही दूसरी ओर, सुशांत की फिल्म एक डकैत ड्रामा है, जो अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित है. साल 1970 के दशक में स्थापित, 'सोनचिड़िया' में भूमि पेडनेकर, मनोज वाजपेयी, रणवीर शौरी और आशुतोष राणा प्रमुख भूमिकाओं में हैं.