![कृति सेनन ने फिल्म 'पानीपत' के अनुभव को बताया जादुई, कहा- कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी फिल्म का बनूंगी हिस्सा कृति सेनन ने फिल्म 'पानीपत' के अनुभव को बताया जादुई, कहा- कभी नहीं सोचा था कि इतनी बड़ी फिल्म का बनूंगी हिस्सा](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/02/BeFunky-collage-32-380x214.jpg)
नई दिल्ली: अभिनेत्री कृति सेनन (Kriti Sanon) अपनी आगामी फिल्म 'पानीपत' (Panipat) की शूटिंग में व्यस्त हैं. उनके अनुसार उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतनी 'बड़ी फिल्म' का हिस्सा बनेंगी. आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) द्वारा निर्देशित फिल्म के बारे में कृति ने आईएनएस को बताया, "हमने जयपुर में शूटिंग की है. करजात के एनडी स्टूडियों में भी हमने शूट किया है और अब हम मुंबई में शूटिंग करने वाले हैं. फिल्म बहुत शानदार तरीके से आकार ले रहा है और यह वास्तव में एक जादुई अनुभव जैसा है."
28 वर्षीय अभिनेत्री ने कहा, "यह फिल्म आपको अलग युग में लेकर चली जाती है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतनी बड़ी फिल्म का हिस्सा बनूंगी."
यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन और कृति सेनन के बीच बंद हो गई है बातचीत ? जानें वजह
'पानीपत' फिल्म में पानीपत के तृतीय युद्ध की कहानी बताई जाएगी. फिल्म का निर्माण सुनीता गोवारिकर विजन वर्ल्ड के साथ मिलकर अपने घरेलू बैनर एजीपीपीएल के तहत कर रही हैं. फिल्म में अर्जुन कपूर और संजय दत्त भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. यह 6 दिसंबर को रिलीज होगी.