कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले देश में लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकार सभी से सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए अपील कर रही है. बावजूद इसके कई जगहों पर लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों की अनदेखी की जा रही है. ऐसे में अब लोगों की जागरूक बनाने के लिए कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने बेहद ही अनोखा तरीका अपनाया है. दरअसल कार्तिक ने एक वीडियो सीरीज की शुरुआत की है. जिसमें वो कोरोना से संक्रमित लोगों के ठीक हो जाने के बाद उनका इंटरव्यू कर रहे हैं. कोकी पूछेगा नाम की इस वेब सीरीज में कार्तिक ने सबसे पहले गुजरात की पहली कोरोना सर्वाइवर सुमिति सिंह का इंटरव्यू किया है.
इस वीडियो की शुरुआत में कार्तिक कहते हैं कि उन्होंने अभी तक किसी का इंटरव्यू नहीं लिया है बल्कि वो इंटरव्यू देते आ रहे हैं. ऐसे में वो गलतियां कर सकते हैं. लेकिन वो कोरोना वायरस के बारे में बात कर उसके प्रति जागरूकता जरूर फैलायेंगे.
कार्तिक ने सुमिति के साथ 15 मिनट की लंबी बातचीत की. जहां उन्होंने सुमिति के अनुभव और एतिहात के बारे में बातें की.
आपको बता दे कि जब से कोरोना का संक्रमण फैला है कार्तिक सोशल मीडिया के जरिये लगातार फैन्स से कोरोना से बचकर रहने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान कार्तिक मोनोलॉग और रैप के सहारे भी लोगों को एंटरटेन करते हुए कोरोना से बचकर रहने की सलाह दी है. इस बार फिर कार्तिक ने कोरोना के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए एंटरटेनमेंट का ही सहारा लिया है.