Kofee With Karan Season 7: Janhvi Kapoor ने खोले Sara Ali Khan के साथ अपनी दोस्ती के कई राज, गोवा में थे पड़ोसी
कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपिसोड में जहां रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने तड़का लगाया था, अब शो के दूसरे एपिसोड में पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान और जान्हवी कपूर धमाका मचाने आ गई हैं.
Kofee With Karan Season 7: कॉफी विद करण सीजन 7 के पहले एपसोड में जहां रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने तड़का लगाया था अब शो के दूसरे एपिसोड में पॉपुलर एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) और जान्हवी कपूर (Janhvi Kapoor) धमाका मचाने आ गई हैं. यह एपिसोड 14 जुलाई को शाम 7 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार प्रसारित होगा.
करण जौहर (Karan Johar) का मच अवेटेड चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 वापस आ गया है. हर सीजन की तरह शो के इस सीजन में हॉट कॉन्वर्सेशन, कन्फेशन औऱ ढेर सारी गॉसिप होगी. इस सीजन के दूसरे एपिसोड में सिजलिंग बॉलीवुड बेस्टीज और स्क्रीन फेवरेट जान्हवी कपूर और सारा अली खान अपने स्टाइल, विट और एडवेंचर की स्टोरीज शेयर करती नजर आएंगी. शो पर आई इस डायनेमिक जोड़ी ने भी आइकोनिक होस्ट करण जौहर के जीवन, काम और प्यार के बारे में पूछे गए सवालों पर कई खुलासे किए. शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे दोनों स्टार्स एक दूसरी की पड़ोसी बनने के साथ ही एक दूसरे की दोस्त भी बन गई.
यह भी पढ़ें:Sara Ali Khan ने Vijay Deverakonda को डेट करने की जताई इच्छा, एक्टर ने किया रिप्लाई
जान्हवी कपूर ने कहा, हम गोवा में पड़ोसी थे और हमारा एक कॉमन फ्रेंड था. फिर एक दिन हम बात करने लगे. हमने सुबह 8 बजे तक बात खत्म की. वहीं इस पर, सारा अली खान ने कहा कि उनकी बातचीत का ये सेशन पूरी रात बात करने के बाद खत्म हुआ. दोनों ने गोवा में अपने दो दिन के स्टे में वर्क, फैमिली और इंटरेस्ट को लेकर बात की और एक दूसरे के साथ बॉन्ड किया.
अपनी ट्रेवल स्टोरीज के किस्से सुनाते हुए जान्हवी कपूर ने याद किया कि कैसे वह डिज्नीलैंड की यात्रा के दौरान सारा अली खान से पूरी तरह प्रभावित थीं. डेयरडेविल सारा अली खान ने जान्हवी को जहां भी मुमकिन हुआ लाइन में जंप करने में मदद की. उन्होंने हर लाइन तोड़ दी. मैं सोचती रही कि वह कितनी मस्त हैं. मैं ऐसा कभी नहीं कर पाती. उनकी वजह से मुझे इंतजार भी नहीं करना पड़ा. यह अब तक की सबसे अच्छी यात्रा थी.
कॉफी विद करण सीजन 7 का प्रसारण विशेष रूप से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगा, जिसमें कॉफी बिंगो, मैश्ड अप के साथ-साथ ऑल टाइम फेवरेट रैपिड फायर, फैन्स को उनके पसंदीदा सितारों के करीब लाएगा.