Kiss Day 2021: किस डे पर बॉलीवुड के ये गाने बढ़ा देंगे प्यार के अहसास को, देखें Video
किस डे स्पेशल (Image Credit: YouTube)

वैलेंटाइन वीक खत्म होने जा रहा है. वैलंटाइन डे (Valentine's Day) आने से एक दिन पहले एक और खास दिन आता है किस डे. कपल्स के लिए ये दिन बेहद खास होता है. अपने प्यार को आगे बढ़ाते हुए रिश्ते को मजबूत करने का ये भी एक मौका होता है. किस डे का दिन इनके प्यार में मजबूती की ईंट जोड़ता है. हालांकि जो पार्टनर अपनी इस भावना को खुलकर इजहार नहीं कर पाता उनके लिए बॉलीवुड (Bollywood) गानों से बेहतर और कोई जरिया नहीं हो सकता. इन फिल्मी गानों में प्रेमी और प्रेमिका खुलकर इस भावना का इजहार करते है. जो किसी भी प्रेमी जोड़े के लिए रोमांटिक माहौल बना सकता है. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) से लेकर सलमान खान (Salman Khan) तक कई बॉलीवुड सितारों ने किस पर बने गाए है. जिसे दर्शक आज भी पसंद करते हैं. सो जो प्रेमी युगल अपने पार्टनर के सामने किसी भी तरह की हिचकिचाहट रखते हैं उनके लिए ये गाने बिंदास होने का सबसे बढ़िया तरीका है. तो आइए नजर डालते है उन तमाम गानों पर जो इस दिन के हिसाब से एकदम फिट बैठते हैं.

सबसे पहले बात अमिताभ बच्चन के हिट गाने जुम्मा चुम्मा दे दे की. अमिताभ और किमी काटकर पर फिल्माया गया फ़िल्म हम का ये गाना आज भी सदाबहार है. इस गाने में दोनों के फ्लर्ट को काफी पसंद किया गया था.

सलमान खान और रेवती की फिल्म लव का गाना आजा आज गिव मी अ किस भी काफी पसंद किया गया.

गोविंदा और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया गाना एक चुम्मा तो हमको उधार दे दो भी लोगों का पसंदीदा गाना रहा है.  गाने में गोविंदा की मस्ती खूब पसंद की जाती रही है.

इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत की फिल्म मर्डर का ये गाना अब तक सबसे रोमांटिक गानों में से एक है. गाने में दोनों के बीच की बोल्डनेस खूब चर्चा में रही थी.

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की फिल्म रामलीला का गाना लहू मुंह लग गया भी चर्चित गाना है. जो इस दिन के हिसाब एक दम फिट बैठता है.

तो ये थे बॉलीवुड के वो तमाम हिट गाने जिन्हें अपनी प्लेलिस्ट में लेकर आप इस दिन को खास बना सकते हैं.