Kirron Kher से पहले Blood Cancer का दर्द झेल चुके हैं बॉलीवुड के ये पॉपुलर सेलिब्रिटीज
ऋषि कपूर, किरण खेर और अनुराग बासु (Photo Credits: Instagram)

Bollywood Celebrities Who Were Diagnosed with Blood Cancer: बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी नेता किरण खेर को लेकर आज खबर आई कि वो ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं. इस खबर को उनके पति और वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया. बताया गया कि किरण की ट्रीटमेंट शुरू कर दी गई है वो पूरी हिम्मत के साथ इस जंग को लड़ रही हैं. बता दें कि किरण खेर से पहले बॉलीवुड के कई ऐसे सेलिब्रिटीज रहे हैं जो कैंसर से पीड़ित हो चुके हैं.

किरण खेर मल्टीपल मायलोमा से पीड़ित हैं. इस बीमारी की शुरुआत बोन मैरो (Bone Marrow) से शुरू होती ही जिसमें हमारे प्लाज्मा सेल्स तेजी से बढ़ने लगते हैं जिसका असर हमारे इम्यून सिस्टम पर होता है. इसके चलते हमारे वाइट ब्लड सेल्स और रेड ब्लड सेल्स की कार्यशैली पर असर पड़ता है और इसे कई अन्य बीमारियां पैदा होती हैं.

अब हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जो ब्लड कैंसर से पीड़ित हो चुके हैं. इस लिस्ट पर डालें एक नजर:

ऋषि कपूर (Rishi Kapoor)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by neetu Kapoor. Fightingfyt (@neetu54)

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार ऋषि कपूर ल्यूकेमिया (एक प्रकार का ब्लड कैंसर) से पीड़ित थे. साल 2018 में उनके कैंसर से ग्रस्त होने की खबर मीडिया में आई. एक्टर कई महीनों तक अमेरिका में रहे जहां उन्होंने अपना ट्रीटमेंट कराया. अप्रैल 30 को मुंबई के सर एचएन रिलायंस अस्पताल में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली थी.

लिजा रे (Lisa Ray)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by lisaraniray (@lisaraniray)

एक्ट्रेस लिजा रे साल 2009 में मल्टी मायलोमा से पीड़ित थी. इसके बाद उन्होंने अपनी स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराई थी. कैंसर से अपनी इस जंग को उन्होंने बेहद बहादुरी से लड़ा जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें कैंसर मुक्त करार दिया.

अनुराग बासु (Anurag Basu)

निर्देशक अनुराग बासु प्रोमायलोसाइटिक ल्यूकेमिया से पीड़ित थे. साल 2004 में उन्हें पता चला था कि वो ब्लड कैंसर से पीड़ित थे और उन्हें पास जीने के लिए केवल 2 महीने बचे हैं. उनके बचने की उम्मीद बेहद कम थी लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और कनसर सर्वाइवर बनकर उभरे. उन्होंने 'लूडो, 'जग्गा जासूस' और 'बर्फी' समेत कई फिल्मों का निर्देशन किया है.