Laapataa Ladies Teaser: किरण राव की कॉमेडी-ड्रामा 'लापता लेडीज' का दिलचस्प टीजर आया सामने, फिल्म 3 मार्च 2023 को होगी रिलीज

इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक लाल सिंह चड्ढा के साथ सिनेमाघरों में लापता लेडीज के सुपर एंटरटेनिंग टीजर के लॉन्च के साथ साथ निर्माता-निर्देशक किरण राव ने आधिकारिक तौर पर अपनी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है.

टी-सीरीज (Photo Credits: Youtube)

Laapataa Ladies Teaser: इस साल की सबसे बड़ी रिलीज में से एक लाल सिंह चड्ढा के साथ सिनेमाघरों में लापता लेडीज के सुपर एंटरटेनिंग टीजर के लॉन्च के साथ साथ निर्माता-निर्देशक किरण राव ने आधिकारिक तौर पर अपनी फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन नजर आएंगे. यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म 3 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. Exclusive - Kiran Rao ने मुझे अपनी आगामी फिल्म 'Laapataa Ladies' के लिए किया रिजेक्ट: Aamir Khan

पहली फीचर फिल्म धोबी घाट के एक दशक से अधिक समय बाद, मैवरिक फिल्ममेकर की अगली लापता लेडीज अपने मजेदार नरेटिव, हिलेरियस डायलॉग्स और प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए बहुप्रतीक्षित है. फिल्म की कहानी 2001 में स्थापित, ग्रामीण भारत में कहीं न कहीं, लापता लेडीज उस मजेदार गड़बड़ी को फॉलो करती है, जो तब होती है जब दो यंग दुल्हनें एक ट्रेन से खो जाती हैं.

'लापता लेडीज' किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और किरण राव द्वारा निर्मित है. जहां फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, वहीं स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की एक अवॉर्ड विनिंग स्टोरी पर आधारित है. स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स स्नेहा देसाई द्वारा लिखे गए हैं, और एडिशन्ल डायलॉग दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखे गए हैं.

आमिर खान ने हालिया दिए इंटरव्यू में बताया था कि रिेजेक्शन तो चलता रहता है किरण ने अपनी आगामी फिल्म लापता लेडीज के लिए उन्हें रिजेक्ट कर दिया था.

Exclusive - 'Laal' Singh Chaddha से भी ज्यादा लेयर्ड कैरेक्टर है रूपा, देखने के बाद कहोगे ऐसा कैसे?: Kareena Kapoor Khan

Share Now

\