बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी फिल्म 'कबीर सिंह' के बाद से ही सफलता के पायदान चढ़ती जा आ रही हैं. साउथ के मशहूर फिल्म निर्देशक शंकर (Shankar) की अभिनेता राम चरण (Ram Charan) संग आनेवाली फिल्म में उन्हें लीड एक्ट्रेस के तौर पर कास्ट किया गया था. फिल्म के लिए उनके पेपर वर्क को भी पूरा कर लिया गया है और अब वो जल्द ही 'आरसी 15' (RC 15) में नजर आएंगी.
इस फिल्म को लेकर शूटिंग डिटेल्स को फिलहाल गुप्त रखा गया है और अब खबर आ रही है कि एक्ट्रेस ने निर्देशक शंकर संग मल्टी-फिल्म की डील साइन की है. पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, कियारा 'आरसी 15' और अपरिचित से प्रेरित फिल्म में नजर आएंगी. इसी के साथ ये पहली बार होगा जब वो रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के साथ किसी प्रोजेक्ट में नजर आएंगी. रणवीर के साथ उनकी फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Kiara Advani ने करवाया टॉपलेस फोटोशूट, हॉट अंदाज में Photo की शेयर
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि शंकर उन्हें अपनी एक और फिल्म के लिए साइन कर सकते हैं. ये बात अभी तय नहीं हो पाई है कि तीसरी फिल्म का निर्देशन या निर्माण शंकर करेंगे या नहीं लेकिन इनके बीच तीन फिल्मों की डील जरूर हुई है जिसपर अगले कुछ साल में काम पूरा होगा. बता दें कि कियरा अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक आर्यन संग नजर आएंगी.
इसके अलावा वो विक्रम बत्रा बायोपिक, शेरशाह और जग जग जियो पर भी काम कर रही हैं. अब एक्ट्रेस से जुड़ी इस खबर के बाहर आने के बाद फैंस को उस पल का इंतजार है जब शंकर अपनी इन फिल्मों को लेकर अधिकारिक घोषणा करेंगे.