लौंडा नाच की परंपरा को आगे बढ़ाने वाले रामचंद्र मांझी को पद्मश्री सम्मान की घोषणा सुनकर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने कह दी ये बड़ी बात
रामचंद्र मांझी और खेसारी लाल यादव (Photo Credits: Instagram)

Padma Awards 2021: भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार 2021 के विजेताओं की घोषणा कर दी गई है जिसमें जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे, दिवंगत गायक एसपी बालासुब्रमण्यम समेत अन्य दिग्गज हस्तियां शामिल हैं. सरकार द्वारा की गई इस घोषणा में भारतीय फोक डांसर और लौंडा नाच की परंपरा को प्रसिद्ध करने वाले रामचंद्र मांझी (Ramchandra Manjhi) का नाम भी शामिल हैं. विजेताओं की सूचि में रामचंद्र मांझी का नाम देखकर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया है.

खेसारी लाल यादव ने ट्विटर पर रामचंद्र मांझी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "लौंडा नाच की परम्परा को आगे बढ़ाने वाले रंगमंच के कलाकार और छपरा निवासी रामचंद्र मांझी को पद्मश्री सम्मान बिहार के लिए गर्व कि बात है. ये अवॉर्ड उनके लिए ज़बाब है जो लौंडा नाच को लेकर बिहार में इतनी नकारात्मकता फैला दिए है कि अब न के बराबर लौंडा नाच होता है."

ये भी पढ़ें: Padma Awards 2021: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पद्म पुरस्कारों का ऐलान, 119 पद्म विजेताओं में जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे भी शामिल

बता दें कि रामचंद्र मांझी भिखारी ठाकुर की टोली में रंगमंच पर अपनी अद्भुत नाट्य कला के लिए मशहूर हैं. उन्होंने बिहार में लौंडा नाच की परंपरा शुरू की थी और उसे काफी पॉपुलैरिटी भी मिली थी. संगीत और नृत्य के क्षेत्र में बरसों तक लोगों का दिल जीतने के बाद अब 95 वर्ष की उम्र में उन्हें भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है जिसे लेकर कला से जुड़े लोगों के बीच भी खुशी का माहोल है.