Punit Pathak Gets Engaged to Nidhi Moony Singh: डांसर और एक्टर पुनीत पाठक ने अपनी गर्लफ्रेंड निधि मुनि सिंह से बुधवार को सगाई कर ली. पुनीत ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई समारोह की फोटोज पोस्ट करके सभी को ये खुशखबरी दी कि उन्होंने अब सगाई कर ली है. मीडिया में आई फोटोज में देखा गया कि पुनीत और निधि ट्रेडिशनल कपड़ों में साथ बैठे हुए हैं.
पुनीत ने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की फोटोज को पोस्ट करते हुए लिखा, "हमेशा की शुरुआत के लिए...आई सिक्स्थ सेन्स यू निधि मुनि सिंह." सोशल मीडिया पर इन फोटोज को देखें के बाद लोगों ने बधाई दी तथा उन्हें उनकी जिंदगी के इस नए पड़ाव के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजी.
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें: Kajal Aggarwal got engaged? : क्या काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन संग चुपके से कर ली है सगाई?
कोरियोग्राफर टेरेंस लेविस ने लिखा, "मैं तुम दोनों के लिए बेहद खुश हूं. स्टे ब्लेस्ड." वहीं फिल्म 'एबीसीडी 2' में पुनीत के साथ काम कर चुके वरुण धवन (Varun Dhawan) ने हार्ट एमोजी पोस्ट करके बधाई दी.
View this post on Instagram
इसी के साथ आदित्य नारायण, मौनी रॉय, ईशा गुप्ता समेत अन्य लोगों ने उन्हें बधाई संदेश दिया. आपको बता दें कि डांस रियलिटी टीवी शो 'डांस इंडिया डांस' से पुनीत ने अपनी पहचान बनाई थी. इस शो में वो सेकंड रनरअप थे. 'झलक दिखला जा' के कई सीजन के लिए वो बतौर कोरियोग्राफर काम कर चुके हैं. इसके अलावा वो डांस प्लस, डांस चैंपियंस और इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स में भी नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
टीवी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' में वो विजेता के रूप में उभरकर आ चुके हैं. साल 2013 में पुनीत ने रेमो डिसूजा की फिल्म की फिल्म 'एबीसीडी' से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'एबीसीडी 2' और नवाबजादे' में भी नजर आए.