![KGF Chapter 2 Release Date: यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज डेट और दमदार पोस्टर आया सामने KGF Chapter 2 Release Date: यश स्टारर फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' की रिलीज डेट और दमदार पोस्टर आया सामने](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/01-5-1-380x214.jpg)
साउथ के सुपरस्टार यश (Yash) की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' (KGF Chapter 2) के रिलीज का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार था. इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया. ट्रेलर रिलीज के कुछ घंटो बाद ही सोशल मीडिया पर ट्रेलर ने तहलका मचा दिया था. इस ट्रेलर को 13 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिले थे. वहीं अब कुछ घंटे पहले बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त (Sanjay Dutt) ने ट्वीट कर फिल्म रिलीज डेट श्याम को ऐलान किया जाएगा यह जानकारी दी. मेकर्स ने अपना प्रोमिस निभाते हुए ट्वीट कर नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की.
'केजीएफ 2' के मेकर्स ने श्याम 6.32 बजे फिल्म के नए पोस्टर के साथ रिलीज डेट की घोषणा की. इस नए पोस्टर में एक्टर यश हाथों में बंदूक लिए शेर के पुतले के सामने खड़े हैं. यश का पोस्टर बेहद रोमांचित लग रहा है. इस पोस्टर के साथ मेकर्स ने ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, "विश्वभर में फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' 16 जुलाई 2021 को रिलीज होगी. फिल्म का यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा हैं. यह भी पढ़े: KGF Chapter 2 Teaser: यश के जन्मदिन से एक दिन पहले मेकर्स ने रिलीज किया केजीएफ 2 का टीजर, संजय दत्त का दमदार लुक भी आया सामने
#KGFChapter2 Worldwide Theatrical Release On July 16th, 2021.#KGFChapter2onJuly16@TheNameIsYash @prashanth_neel @VKiragandur @hombalefilms @duttsanjay @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @prakashraaj @BasrurRavi @bhuvangowda84 @excelmovies @AAFilmsIndia @VaaraahiCC @PrithvirajProd pic.twitter.com/ch1yq07TdA
— Hombale Films (@hombalefilms) January 29, 2021
बता दें की 'केजीएफ चैप्टर 2 ' 2018 में आई फिल्म केजीएफ का सीक्वल हैं. इस फिल्म में यश और संजय दत्त की जुगलबंदी दर्शकों को देखने मिलेगी. इस चैप्टर में अधीरा और रॉकी का आमना सामना होगा. फिल्म में रवीना टंडन, प्रकाश राज, श्रीनिधि शेट्टी नजर आएंगे. इस एक्शन ड्रामा फिल्म का निर्देशन प्रशांत नील ने किया हैं.