फिल्म Shershaah के मेकर्स की इस गलती के चलते कश्मीरी जर्नलिस्ट को खतरा, कानूनी कार्यवाही की तैयारी में जुटे फराज अशरफ
फिल्म शेरशाह पोस्टर (Image Credit: Instagram)

हाल ही में ओटीटी पर आई सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म शेरशाह (Shershaah) को लोगों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म की हर कोई तारीफ करता दिखाई दिया. कारगिल वॉर के हीरो विक्रम बत्रा की इस कहानी को सभी ने खूब सराहा. लेकिन अब इस फिल्म के चलते एक कश्मीरी पत्रकार फराज अशरफ मुश्किल में पड़ गया है. उसने सोशल मीडिया पर अपनी जान का खतरा बताते हुए इसके मेकर्स के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने का ऐलान किया है. दरअसल फिल्म के सीन में आतंकवादियों द्वारा एक कार का इस्तेमाल करते दिखाया गया है. फिल्म में जिस कार का इस्तेमाल किया गया है. उसका नंबर फराज अशरफ की कार से मिलता है. जिसके बाद अब फराज ने कानूनी कार्यवाही की बात कही है.

फराज अशरफ ने ट्विटर पर फिल्म के सीन में इस्तेमाल गाड़ी के नंबर को दिखाते हुए लिखा कि ये मेरे और मेरे परिवार के लिए खतरा है. सुरक्षा के मद्देनजर अब मैं अब अपनी कार से यात्रा नहीं कर सकता हूं. मैंने किसी प्रोडक्शन हाउस को अपनी कार के नंबर को इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी है.

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा कि मैंने धर्मा मूवी के खिलाफ कानूनी लड़ाई का फैसला किया है और इस फिल्म के ब्रॉडकास्ट पर रोक लगाऊंगा. मैं केस करूंगा.

आपको बता दे कि इस फिल्म को करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस ने प्रोड्यूस किया है. लेकिन अब ये फिल्म मुश्किल में पड़ती दिखाई दे रही है.